शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम

. थाना क्षेत्र के हथींगाईं गांव में युवती के विवाद में सोमवार की देर शाम को हुई चाकूबाजी में युवक दीपक कुमार (21) की मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव उसके परिजनों को सौंप दिया. युवक का शव पहुंचते ही परिजनों की चीख-चीत्कार से कोहराम मच गया.

By DEEPAK MISHRA | September 9, 2025 9:59 PM

प्रतिनिधि, बड़हरिया. थाना क्षेत्र के हथींगाईं गांव में युवती के विवाद में सोमवार की देर शाम को हुई चाकूबाजी में युवक दीपक कुमार (21) की मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव उसके परिजनों को सौंप दिया. युवक का शव पहुंचते ही परिजनों की चीख-चीत्कार से कोहराम मच गया. बताया जाता है कि हथींगाईं गांव के सूरजलाल प्रसाद के पुत्र दीपक कुमार व शंकर चौहान के पुत्र राजू चौहान के बीच सोमवार की शाम को चाकूबाजी हुई थी. इस घटना में दीपक कुमार के पेट, छाती, जांच आदि पर टांगी व धारदार हथियार से प्रहार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया था. इलाज के दौरान दीपक की मौत सदर अस्पताल सीवान में हो गयी थी. वहीं इस घटना में राजू चौहान भी घायल हो गया था. वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि दीपक कुमार को शंकर चौहान के परिजन खींचकर घर में ले गये और फिर धारदार हथियार हमला किया था,जिससे उसकी मौत हो गयी. परिजनों का कहना है कि दीपक गुजरात रहता था व एक माह पूर्व गांव आया था. सोमवार की देर शाम को वह राजू चौहान के घर समीप स्थित एक पकौड़ी दुकान पर पकौड़ी खाने गया था,तभी विवाद हुआ और राजू चौहान व उसके परिजनों ने धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया. बताया जाता है कि छह माह पूर्व दीपक युवती के साथ गुजरात गया. वहीं पुलिस ने दोनों को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया था.उसके बाद सोमवार की देर शाम को यह घटना हो गयी. मंगलवार को थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने दल-बल के साथ हथींगाईं पहुंच मामले की छानबीन की. उन्होंने आरोपी राजू चौहान के घर तलाशी ली और हमले प्रयुक्त हथियारों की छानबीन की.उन्होंने गांव -पंचायत के जनप्रतिनिधियों व गणमान्य के साथ बैठक कर गांव में शांति बहाल करने की अपील की.उन्होंने बताया कि राजू चौहान पुलिस कस्टडी में है.अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.सभी घर छोड़कर फरार हैं.इस मौके पर मुखिया नंदजी सिंह, सरपंच संघ अध्यक्ष झगरु यादव, सरपंच केशव सिंह, बीजेपी नेता धनील कुशवाहा,बीडीसी सदस्य हरेंद्र सिंह, राकेश सोनी आदि मौजूद थे.सभी ने शोक-संतप्त परिजनों का ढ़ाढस बंधाया.साथ ही, दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की.युवक का अंतिम संस्कार गांव के श्मशान में किया गया.इधर पुलिस दोषियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है