बिहार कलाकार पेंशन योजना के लिए आवेदन शुरू
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, द्वारा मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इस योजना के तहत सरकार की तरफ से कलाकारों को प्रति माह पेंशन दिए जाएंगे.
सीवान. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, द्वारा मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इस योजना के तहत सरकार की तरफ से कलाकारों को प्रति माह पेंशन दिए जाएंगे. जिला कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की पदाधिकारी ने बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य बिहार राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखने हेतु जीवन भर योगदान देने वाले वृद्ध, आर्थिक रूप से कमजोर एवं उपेक्षित कलाकारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है. योजना का लाभ लेने के लिए निर्धारित की गई है पात्रता : इस योजना के अंतर्गत पात्रता हेतु शर्ते अनिवार्य हैं. इसमें आवेदक की आयु 50 या उससे अधिक हो. आवेदक बिहार का मूल निवासी हो. कला के क्षेत्र में न्यूनतम 10 वर्षों का अनुभव हो. लाभार्थी की वार्षिक आय एक लाख 20 हजार रुपये से अधिक न हो. आवेदक किसी भी सरकारी सेवा में नहीं हो. आवेदक विभागीय कलाकार पंजीयन पोर्टल पर पंजीकृत हो. योजना का लाभ लेने के लिए ऐसे करना होगा आवेदन : योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन विभाग द्वारा निर्धारित प्रपत्र में ही किया जाना अनिवार्य होगा. आवेदन आफलाइन के माध्यम से लिए जाएंगे. आवेदक को सभी आवश्यक प्रमाण-पत्रों के साथ आवेदन पत्र अपने जिलाधिकारी के समक्ष दाखिल करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
