अपाची पर सवार थे नसीमा को गोली मारने वाले
जीबी नगर थाना क्षेत्र के पचपकड़िया के समीप हुई मुस्तफाबाद निवासी नसीमा खातून पर जानलेवा हमला मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई हैं. स्थानीय लोगों का कहना हैं कि अपराधी काले रंग के अपाची बाइक पर सवार थे.
सीवान. जीबी नगर थाना क्षेत्र के पचपकड़िया के समीप हुई मुस्तफाबाद निवासी नसीमा खातून पर जानलेवा हमला मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई हैं. स्थानीय लोगों का कहना हैं कि अपराधी काले रंग के अपाची बाइक पर सवार थे. बताते चलें कि नसीमा किसी काम से आने पति के साथ शुक्रवार को बाइक से सीवान घर वापस लौट रहे थे. पति-पत्नी पंचपकड़ियां गांव के समीप ही पहुंचे थे कि पीछे से एक काले रंग की अपाची पर सवार दो नकाबपोश अपराधी आए और नसीम कुछ गोली मार दी थी. जहां गोली नसीमा को सिर में लगी और नसीम वही गिरकर रूप से घायल हो गई थी. जिसे स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया था. परिजन उसे पटना ना ले जाकर गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं. इधर परिजनों की माने तो नसीमा की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है. पुलिस क्षेत्र के दुकानों या मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. आखिर क्यों चली गोली घायल नसीमा के पति नसमुद्दीन साह ने बताया कि हमलोगों के साथ अब तक ना कोई मारपीट हुई न ही कोई विवाद. लेकिन अचानक अपराधी आये और गोली मार दी. जिसके बाद वे पश्चिम दिशा की तरफ फरार हो गए. थानाध्यक्ष रितेश मंडल ने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा रही हैं. जल्द ही गिरफ़्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
