असामाजिक तत्वों ने दुकान में लगायी आग

बड़हरिया प्रखंड व जामो थाना क्षेत्र के विनोद मोड़ स्थित कपड़ा व जूता-चप्पल दुकान में सोमवार की सुबह में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी, जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.

By DEEPAK MISHRA | July 21, 2025 10:07 PM

प्रतिनिधि, बड़हरिया. बड़हरिया प्रखंड व जामो थाना क्षेत्र के विनोद मोड़ स्थित कपड़ा व जूता-चप्पल दुकान में सोमवार की सुबह में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी, जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. बताया जाता है कि प्रखंड की सिकंदरपुर पंचायत के विश्वभंरपुर निवासी साहिल वस्त्रालय के मालिक सुलेमान अंसारी रविवार की रात में अपनी दुकान बंद कर गांव चले गये.वहीं रविवार की आधी रात के बाद असामाजिक तत्वों ने उनकी कपड़े की दुकान में आग लगा दी.बताया जाता है कि उसी मार्केट के डॉ जीतेंद्र गिरि की क्लीनिक पर करीब दो बजे रात में कोई मरीज आया तो उन्होंने साहिल वस्त्रालय से धुआं निकलता देखा.उनके शोरगुल करने पर व दुकान मालिक के फोन कर बुलाने एकत्रित ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की.घंटों मशक्कत के बाद तो आग पर काबू पा लिया गया.लेकिन तबतक कपड़े, जूता-चप्पल सहित सबकुछ जलकर राख हो गया था.तीन बजे के करीब अग्नि शमन दल के कर्मी भी पहुंचे.पीड़ित दुकानदार ने करीब छह लाख रुपये का सामान जलकर खाक होने की बात कही है. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि चूहों से बचने के लिए दरवाजे के नीचे रखें बोरों में असामाजिक तत्वों द्वारा लगाई गई आग हो सकती है.जिससे आग पूरी दुकान में फ़ैल गयी व सबकुछ जलकर राख हो गया.बाजारवासियों का कहना है कि उसमें बिजली आपूर्ति नहीं थी, इसलिए शॉर्ट सर्किट का सवाल नहीं उठता.इधर दुकानदार सुलेमान अंसारी ने पुलिस को आवेदन दिया है, जिसमें अज्ञात असामाजिक तत्वों पर आग लगाने का आरोप लगाया है.वहीं स्थानीय मुखिया के पति मो इम्तियाज अहमद ने सीओ को इस अगलगी की घटना की सूचना दी.सीओ के आदेश पर घटनास्थल पर पहुंचे राजस्व कर्मचारी जनार्दन राम ने घटना का जायजा लिया व स्थानीय लोगों से इस संबंध में पूछताछ की.मो इम्तियाज अहमद,दुकान मालिक सुलेमान अंसारी, साहिल अंसारी, मकान मालिक विद्या सिंह, हसमुद्दीन अंसारी, रहमतुल्लाह, इस्माइल,भोला कुमार आदि ने प्रशासन से मुआवजा देने व असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है