कुर्सी बचाने में सफल रहीं आंदर की प्रमुख राधा
मंगलवार को बहस के बाद हुई वोटिंग में आंदर की प्रखंड प्रमुख राधा देवी एक मत से अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहीं. जबकि उप प्रमुख रिंकी देवी की कुर्सी एक मत से चली गयी. बताते चलें कि 14 अगस्त को आठ बीडीसी सदस्यों ने प्रमुख राधा देवी के विरूद्ध अविश्वास लाते हुए बीडीओ का ज्ञापन सौंपा था.
सीवान/आंदर. मंगलवार को बहस के बाद हुई वोटिंग में आंदर की प्रखंड प्रमुख राधा देवी एक मत से अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहीं. जबकि उप प्रमुख रिंकी देवी की कुर्सी एक मत से चली गयी. बताते चलें कि 14 अगस्त को आठ बीडीसी सदस्यों ने प्रमुख राधा देवी के विरूद्ध अविश्वास लाते हुए बीडीओ का ज्ञापन सौंपा था. जिसके बाद पंचायती राज विभाग द्वारा 26 अगस्त की तिथि अविश्वास पर बहस व मतदान के लिए निर्धारित की गयी. इस पूरी प्रक्रिया के लिए सदर एसडीओ आशुतोष गुप्ता को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया. जिनकी देखरेख में 26 अगस्त को आंदर प्रखंड मुख्यालय सभागार बहस व मतदान की प्रक्रिया पर्यवेक्षक की देखरेख व डीसीएलआर नलिनी कुमारी, बीडीओ कुणाल कुमार, सीओ नीलम कुमारी की उपस्थिति में वोटिंग करायी गई. पंचायत समिति सदस्यों द्वारा किये गए मत विभाजन में प्रखंड प्रमुख राधा देवी एक मत से अपनी कुर्सी बचाने में सफल रही. वहीं एक मत से उप प्रमुख रिंकी देवी को हराकर उप प्रमुख के पद पर मुन्ना गुप्ता विजेता घोषित किये गए. पर्यवेक्षक सदर अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष गुप्त ने बताया कि 13 पंचायत समिति सदस्यों में सभी सदस्यों की उपस्थिति रही.प्रमुख पद के लिए प्रदीेप कुमार सिंह व उप प्रमुख पद के लिए मुन्ना गुप्ता ने नामांकन किया. इसके बाद हुई मतविभाजन की प्रक्रिया में प्रमुख के पक्ष में सात व प्रमुख प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के पक्ष में छह मत पड़े. वहीं उप प्रमुख रिंकी देवी के पक्ष में छह व उप प्रमुख प्रत्याशी मुन्ना गुप्ता के पक्ष में सात मत पड़े. जहां प्रमुख राधा देवी एक मत से अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहीं. जबकि उप प्रमुख रिंकी देवी को एक मत से अपनी कुर्सी गवानी पड़ी और एक मत से मुन्ना गुप्ता उप प्रमुख बन गये. दोनों की जीत के बाद समर्थकों ने माला पहनाकर स्वागत किया और मिठाईयां बांटी. मौके पर इंस्पेक्टर अब्दुल मजीद, थानाध्यक्ष पप्पन कुमार, एसआई विजय कुमार, योगेंद्र कुमार, निरंजन कुमार उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
