siwan news : बाइक की टक्कर से टहल रही वृद्ध महिला की गयी जान

siwan news : नौतन थाना क्षेत्र के खुरमौटा गांव में हुआ हादसा

By SHAILESH KUMAR | October 23, 2025 8:00 PM

सीवान. नौतन थाना क्षेत्र के खुरमौटा गांव के समीप बाइक की ठोकर से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान सूरज की 75 वर्षीया पत्नी फुलझरिया देवी के रूप में की गयी.

परिजनों ने बताया कि फुलझरिया देवी बुधवार की देर संध्या सड़क पर टहल रही थी, तभी तेज रफ्तार से आ रहे बाइक चालक ने उन्हें खुरमौटा तीनमुहानी के समीप ठोकर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजनों ने आनन-फानन में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने वृद्ध महिला को मृत घोषित कर दिया. इधर वृद्ध महिला की मौत की सूचना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ग्रामीणों ने बाइक चालक को पकड़कर पुलिस को सौंपा

बताया जाता है कि बाइक चालक इतनी तेज रफ्तार में था कि फुलझड़ी देवी को ठोकर मारते ही अनियंत्रित होकर गिर पड़ा. इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद उसे भी लेकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. पकड़ा गया बाइक चालक ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मुझे कुछ नहीं हुआ है. हालांकि महिला की मौत हो गयी है, जिसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है