Siwan News : एंबुलेंसकर्मियों ने वापस ली हड़ताल, कंपनी ने मानी सभी मांगें
जिले के 102 एंबुलेंसकर्मियों ने गुरुवार की मध्य रात्रि से प्रस्तावित हड़ताल वापस ले ली है.
सीवान. जिले के 102 एंबुलेंसकर्मियों ने गुरुवार की मध्य रात्रि से प्रस्तावित हड़ताल वापस ले ली है. गांधी मैदान में चिकित्सा हेल्थ केयर लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों सीएल सत्यप्रकाश यादव, सोहराब खान और अमित श्रीवास्तव के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता यूनियन के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव और प्रभु दयाल सिंह ने की. बैठक में जिला, अनुमंडल अस्पताल और सभी पीएचसी के चालक व इएमटी कर्मी शामिल हुए. यूनियन नेताओं ने बताया कि कंपनी अधिकारियों के साथ सकारात्मक वार्ता हुई और सभी मांगों पर सहमति बन गयी. अधिकारियों ने घोषणा की कि कर्मियों को 26 दिनों का लंबित मानदेय 14,170 रुपये दिया जायेगा. साथ ही अतिरिक्त कार्य पर 545 रुपये प्रतिदिन और अवकाश के दिन कार्य करने पर दोगुना मानदेय मिलेगा. इसके अलावा अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि अगले महीने से बढ़ा हुआ मानदेय समय पर भुगतान किया जायेगा. आश्वासन के बाद कर्मियों ने 18 सितंबर से प्रस्तावित हड़ताल स्थगित कर दी.बैठक में बड़ी संख्या में एंबुलेंस कर्मी उपस्थित रहे, जिनमें बच्चन लाल राम, परम यादव, जमील अहमद, संगम सिंह, रितेश पटेल, शंभू शर्मा, अमरजीत सिंह, सुभाष माझी, अमिताभ शर्मा, मनोज सिंह, हरि किशोर पंडित, धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, मंटू कुमार सिंह, प्रकाश कुमार सिंह, होशियार यादव, अवधेश सिंह, भानु मिश्रा, सुजीत कुमार, आशीष कुमार पटेल और राजन कुमार पटेल आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
