एंबुलेंस चालक को मारी गोली, घायल

नगर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल के मुख्य गेट पर पूर्व के विवाद को लेकर निजी एंबुलेंस चालक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घायल की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामपुर कोठी निवासी कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष कमल किशोर ठाकुर के पुत्र प्रदीप ठाकुर रूप में हुई.

By DEEPAK MISHRA | July 19, 2025 9:50 PM

प्रतिनिधि, सीवान. नगर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल के मुख्य गेट पर पूर्व के विवाद को लेकर निजी एंबुलेंस चालक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घायल की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामपुर कोठी निवासी कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष कमल किशोर ठाकुर के पुत्र प्रदीप ठाकुर रूप में हुई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रदीप ठाकुर शहर में ही रहकर एंबुलेंस चलता है. पूर्व में प्रदीप ठाकुर के ही गांव का रहने वाला रोहित उर्फ मंधन सिंह से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था जो थाना तक पहुंच चुका है. शुक्रवार की देर रात्रि तकरीबन 11:30 बजे प्रदीप ठाकुर सदर अस्पताल गेट पर चाय दुकान पर खड़ा था. तभी उसे रोहित ने दो गोलियां मार दी. जिसमें एक गोली पेट में जबकि दूसरा दाहिने बांह में लगी है. इसके बाद प्रदीप वही गिर पड़ा. पास में मौजूद लोगों ने तुरंत उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. परिजन उसे पटना न ले जाकर गोरखपुर लेकर चले गए. इधर सूचना पर पहुंचे एसपी मनोज तिवारी ने मामले की जांच की. नगर इंस्पेक्टर राजु कुमार ने बताया कि प्रदीप ठाकुर को गोली मारने वाला रोहित उर्फ मंधन फरार हैं. जिसकी तलाश की जा रही हैं, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. छह राउंड चली हैं गोली- स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रदीप ठाकुर को दो गोली मारने के बाद भागते समय दहशत फैलाने की नीयत से चार राउंड हवाई फायरिंग रोहित ने किया. ताकि इससे दहशत फैल जाए और कोई पकड़ न सके. वहीं पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद की है. हाल ही में पिस्टल के साथ हुआ था वीडियो वायरल बताया जाता है कि हाल ही में रोहित का पिस्टल के साथ वीडियो वायरल हुआ था. जिसे भगवानपुर पुलिस तलाश रही थी. इधर वीडियो वायरल मामले में शहर में ही शुक्रवार की सुबह दोनों के बीच पंचायती हुई थी. तब तक देर रात्रि उसने प्रदीप ठाकुर को गोली मारकर घायल कर दिया. इधर घटना के बाद नगर थाना पुलिस घटना को अंजाम देने वाले की गिरफ्तारी के लिए रात भर छापेमारी की, हालांकि वह पुलिस के हाथ नहीं लगा. शाम से ही सदर अस्पताल में मौजूद था रोहित बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने वाला रोहित उर्फ मंधन सिंह संध्या से ही सदर अस्पताल में मौजूद था. घटना को अंजाम देने के समय वह बुलेट से आया हुआ था. जहां घटना को अंजाम देने के बाद वह बुलेट से फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है