नदी की गहराई का नहीं था अंदाजा, एक-एक कर डूबते गये तीनों दोस्त

दरौली स्थित पीपा पुल के समीप मौत के शिकार हुए तीनों युवक रितेश पांडे, सन्नी तिवारी व सूरज तिवारी गाड़ी मरम्मत कराने की बात कह कर घर से निकले थे. वहां नहाने के दौरान तीनों युवक मोबाइल से रील्स बना रहे थे, तभी नदी में एक युवक डूबने लगा जिसको बचाने के क्रम में अन्य दोनों युवक भी डूब गये.

By SHAH ABID HUSSAIN | March 13, 2025 8:29 PM

गुठनी/दरौली. दरौली स्थित पीपा पुल के समीप मौत के शिकार हुए तीनों युवक रितेश पांडे, सन्नी तिवारी व सूरज तिवारी गाड़ी मरम्मत कराने की बात कह कर घर से निकले थे. वहां नहाने के दौरान तीनों युवक मोबाइल से रील्स बना रहे थे, तभी नदी में एक युवक डूबने लगा जिसको बचाने के क्रम में अन्य दोनों युवक भी डूब गये. ग्रामीण और मछुआरों द्वारा तीनों युवकों को नदी से बाहर निकाला गया और उन्हें पीएचसी में भर्ती कराया गया. मौके पर पहुंचे बीडीओ दीप्ति शिखा, सीओ विद्या भूषण भारती, थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने घटनास्थल की जांच की. घटनास्थल पर मौजूद परिजनों और ग्रामीणों से घटना से जुड़े मामले की जानकारी ली. थानाध्यक्ष रौशन कुमार का कहना है कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. लोगों की मानें, तो तीनों युवक रील बनाने के दौरान नदी के गहरे पानी में डूब गये. लोगों का कहना था कि पहला युवक गहरे पानी में जाकर डूबने लगा. वहीं पहले युवक को डूबता देख अन्य दोनों युवकों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन ऊपर से आयी नदी की तेज धार ने उन्हें भी डूबो दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने लोगों के सहयोग से तीनों युवकों को बाहर निकाला, जहां पीएचसी में जांच के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद गोताखोर और मछुआरों ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें नदी से बाहर निकाला. वहां मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंचे बीडीओ दीप्ति शिखा, सीओ विद्याभूषण भारती, थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने तीनों युवकों को पीएचसी में भर्ती कराया. परिजनों का कहना था कि उन्हें जरा सा भी इसका अंदाजा नहीं था की इतना बड़ा हादसा हो जायेगा.

पीएचसी में जांच के बाद डॉक्टर ने किया मृत घोषित

सरयू नदी में हाथ पकड़ कर स्नान कर रहे तीन युवकों की डूबने से मौत हो गयी. लोगों की मानें तो तीनों युवकों को नदी के बहाव और गहराई का अंदाजा नहीं था जिससे वह गहरे पानी में जाकर डूबने लगे और ऊपर से आयी नदी का तेज रफ्तार की धार ने उन्हें डूबो दिया. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने लोगों के सहयोग से तीनों युवकों को बाहर निकाला, जहां पीएचसी में जांच के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दरौली थाना क्षेत्र के पीपा पुल के समीप नदी में गुरुवार को नहाने गये युवकों की मौत गहरे पानी में डूबने से हो गयी. उसके शव को ग्रामीणों द्वारा रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया. उसके मौत की सूचना मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गयी. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया. परिजनों के विलाप से घर परिवार सहित पूरे मुहल्ले का माहौल गमगीन हो गया. मृतक रितेश पांडेय के परिवार में उसकी पत्नी वर्षा देवी और एक लड़का ऋषि कुमार, सन्नी तिवारी के परिवार में पत्नी काजल देवी के अलावा दो लड़के युवराज और यश शामिल हैं. उसकी पत्नी उसे बार बार याद करके बेहोश हो जा रही थी जिसको संभालने के लिए आसपास के सैकड़ों लोग लगे हुए थे. घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ था. इस संबंध में सीओ विद्या भूषण भारती ने बताया कि परिजनों के लिखित शिकायत पर जांच की जायेगी. उनके द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंपने पर मुआवजे की राशि देने पर विचार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है