कल तक भारी बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट

आपदा प्रबंधन विभाग और बिहार मौसम सेवा केंद्र पटना द्वारा जिले में 6 अक्टूबर तक भारी वर्षा, वज्रपात और 40-60 कि०मी० प्रति घंटा की गति से आंधी तूफान के चलने का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.ऐसे में सरयु नदी, गंडक नदी, दाहा नदी सहित विभिन्न नहरों एवं जलक्षेत्रों में जलस्तर वृद्धि, जलजमाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

By DEEPAK MISHRA | October 4, 2025 9:37 PM

प्रतिनिधि,सीवान.आपदा प्रबंधन विभाग और बिहार मौसम सेवा केंद्र पटना द्वारा जिले में 6 अक्टूबर तक भारी वर्षा, वज्रपात और 40-60 कि०मी० प्रति घंटा की गति से आंधी तूफान के चलने का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.ऐसे में सरयु नदी, गंडक नदी, दाहा नदी सहित विभिन्न नहरों एवं जलक्षेत्रों में जलस्तर वृद्धि, जलजमाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है. वही जिला प्रसाशन ने आम नागरिकों से अपील किया हैं कि अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें,किसी पेड़, बिजली के खंभे या कमजोर आधारभूत संरचना के नीचे शरण ना लें,तटबंध क्षेत्र के निचले हिस्से में बसे नागरिक उच्च स्थान पर रहे, नदी, तालाब, नहर या किसी भी जल स्त्रोत से दूर रहे और अपने बच्चों को भी दूर रखें,खुले खेतों में वर्षा और वज्रपात के समय कृषि कार्य ना करें,पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखें खुले में ना बांधे,किसी भी आपात स्थिति में संबंधित अंचलाधिकारी, स्थानीय थाना को तत्काल सूचना दे. वही किसी भी आपात स्थिति की सूचना जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र के दूरभाष नंबर 06154-242000 एवं मोबाइल नंबर 9473328100 पर दे सकते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है