हर मतदान केंद्र पर 50 महिला वोटरों का नाम जोड़ें
प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बीडीओ संदीप कुमार की अध्यक्षता में मतदाता सूची पुनरीक्षण की अंतिम अद्यतन रिपोर्ट सौंपने को लेकर बीएलओ की बैठक हुई. बैठक में एसआइआर की अद्यतन और अंतिम रिपोर्ट ली गयी कि 2003 के कितने मतदाता, रिलेटेड कितने मतदाता व अन्य कितने मतदाता हैं.
प्रतिनिधि, बड़हरिया. प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बीडीओ संदीप कुमार की अध्यक्षता में मतदाता सूची पुनरीक्षण की अंतिम अद्यतन रिपोर्ट सौंपने को लेकर बीएलओ की बैठक हुई. बैठक में एसआइआर की अद्यतन और अंतिम रिपोर्ट ली गयी कि 2003 के कितने मतदाता, रिलेटेड कितने मतदाता व अन्य कितने मतदाता हैं. साथ ही, बीएलओ द्वारा इसका प्रमाण पत्र सौंपा गया.इस मौके पर बीडीओ ने बीएलओ को निर्देश दिया कि प्रत्येक बूथ पर न्यूनतम 50 महिलाओं का नाम जोड़ें ताकि जेंडर रेशियो की स्थिति ठीक की जा सके. इस मौके पर बीडीओ संदीप कुमार, कार्यपालक सहायक कुमार चित्रांश, आकीबुल हक, बीएलओ हरे राम कुमार, दीपेश कुमार, हरेंद्र पंडित, द्वारिका राम, दीनबंधु सिंह,वीरेश मांझी, मुरारी प्रसाद, साहेब यादव, संतोष पंडित, मंजू सिन्हा, संध्या देवी, बबिता देवी, आसमां खातून, नीलिमा नीलम,सीमा देवी, कृष्णा पंडित सहित सभी बीएलओ मौजूद थे. विस चुनाव को ले मतदान केंद्रों का हो रहा भौतिक सत्यापन प्रतिनिधि, हसनपुरा. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. इस संबंध में सेक्टर पदाधिकारी नरेंद्र किशोर सिंह, बृज बैरिस्टर सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों का दौरा कर वहां की मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की जा रही है. ताकि मतदान के दिन मतदाताओं और मतदान कर्मियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. वहीं सत्यापन के दौरान मतदान केंद्रों पर पेयजल की उपलब्धता/व्यवस्था, मतदाताओं के लिए छायादार स्थान की उपलब्धता/व्यवस्था, निःशक्त मतदाताओं के लिए रैंप की उपलब्धता/व्यवस्था, शौचालय की उपलब्धता/व्यवस्था, बिजली की उपलब्धता व मतदान के लिए आवश्यक फर्नीचर की उपलब्धता का सत्यापन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
