राजद की सरकार बनने पर युवा आयोग का होगा गठन

रविवार को सदर प्रखंड के छोटपुर में राजद द्वारा जन संवाद यात्रा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया यादव तथा मंच संचालन परवेज आलम द्वारा की गई. आम जनों से संवाद करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सह सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि वर्तमान सरकार के शासन में भ्रष्टाचार चरम पर है.

By DEEPAK MISHRA | August 24, 2025 9:50 PM

सीवान. रविवार को सदर प्रखंड के छोटपुर में राजद द्वारा जन संवाद यात्रा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया यादव तथा मंच संचालन परवेज आलम द्वारा की गई. आम जनों से संवाद करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सह सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि वर्तमान सरकार के शासन में भ्रष्टाचार चरम पर है. सरकारी कार्यालयों में बिना पैसा दिए कोई काम नहीं होता है. पूर्व की राजद सरकार गरीबों तथा आम जनों की सरकार थी. वही अपराध चरम पर है. लगातार हत्याएं हो रही है. राजद की सरकार बनने पर माई बहिन मान योजना के तहत 2500 रुपए प्रति माह दिये जाएंगे. 200 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त की जाएगी. एक करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. युवाओं की बेहतरी के लिए युवा आयोग का गठन किया जाएगा. गैस का सिलेंडर 500 रुपये में मुहैया कराया जाएगा. मौके पर युवा नेता ओसामा शहाब, डा.सुनीता यादव, हरेंद्र सिंह पटेल, जिला प्रवक्ता उमेश कुमार, नगर अध्यक्ष ई.रमेश यादव, रामायण चौधरी, कलीमुल्लाह अंसारी,झुना बाबू, साबिर मुखिया, द्वारका प्रसाद, अमित यादव, चंद्रमा राम, उपेंद्र यादव, पेशकार बैठा, रियासत नवाज खान, चंद्रमा यादव अमर यादव, चंदेश्वर यादव, झाम बाबू, विनय चौहान, संतोष यादव, रविंद्र पांडे अब्बास खान, सुगम्बर गुप्ता, सुशील राम, मनोज राम, बृजेश कुशवाहा सहित कई लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है