शौच करने गये युवक की दहा नदी में डूबने से मौत
थाना क्षेत्र के औराईं गांव स्थित दाहा नदी में डूबने से रविवार को करीब एक बजे दिन में एक युवक की मौत हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार औराई कुर्मी टोला के रामकिशुन महतो का 36 वर्षीय पुत्र टुनटुन कुमार रविवार की सुबह शौच के लिए नदी किनारे गया था.इसी दौरान उसका पैर फिसला गया व वह नदी की गहराई में चला गया. वह पैर से दिव्यांग था.
प्रतिनिधि, बड़हरिया. थाना क्षेत्र के औराईं गांव स्थित दाहा नदी में डूबने से रविवार को करीब एक बजे दिन में एक युवक की मौत हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार औराई कुर्मी टोला के रामकिशुन महतो का 36 वर्षीय पुत्र टुनटुन कुमार रविवार की सुबह शौच के लिए नदी किनारे गया था.इसी दौरान उसका पैर फिसला गया व वह नदी की गहराई में चला गया. वह पैर से दिव्यांग था. बताया जाता है कि नदी किनारे बकरी चाहे गांव के कुछ बच्चों ने टुनटुन कुमार को नदी में डूबते देख शोरगुल मचाना शुरू किया. वहीं कुछ बच्चे भागकर उसके घर पहुंचे व उसके परिजनों को इस घटना की जानकारी दी. परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से टुनटुन कुमार के शव को नदी से निकाला गया. स्थानीय चौकीदार की सूचना पर थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया.और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीवान भेज दिया. सकी पत्नी छठिया देवी अपने पति की आकस्मिक मौत की खबर सुनकर बेसुध हो गयी. अभी भी बेसुध पड़ी है. मृतक दो भाइयों में बड़ा था.टुनटुन कुमार शादीशुदा हैं और उसके चार बच्चे हैं.घटना की सूचना पाकर पहुंचे मुखिया कौलेश्वर महतो, सरपंच हीरालाल महतो, सुरेन्द्र महतो, प्रदीप महतो,संजय महतो, मुंशी महतो, जयराम कुमार, अवधेश कुमार महतो आदि ने शोकाकुल परिजनों का ढ़ाढस बंधाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
