दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
मैरवा थाना क्षेत्र के चकिया पुल के समीप सड़क दुर्घटना में घायल युवक का इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक थाना क्षेत्र के कैथौली गांव निवासी निवासी रामायण प्रसाद का 38 वर्ष से पुत्र अमित कुमार है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि अमित मैरवा सब्जी मंडी में सब्जी का व्यवसाय करता था.
प्रतिनिधि, सीवान. मैरवा थाना क्षेत्र के चकिया पुल के समीप सड़क दुर्घटना में घायल युवक का इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक थाना क्षेत्र के कैथौली गांव निवासी निवासी रामायण प्रसाद का 38 वर्ष से पुत्र अमित कुमार है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि अमित मैरवा सब्जी मंडी में सब्जी का व्यवसाय करता था. 13 अक्टूबर की सुबह दुकान खोलने के लिए मैरवा जा रहा था. इसी दौरान चकिया पुल के समीप दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसका इलाज लखनऊ में चल रहा था. हालांकि स्थिति बिगड़ती गई और बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गई. इसके बाद उसका शव सीवान लेकर पहुंचे और पोस्टमार्टम घर लेकर चले गए. इधर मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. 24 घंटे के विशेष अभियान में 23 गिरफ्तार सीवान. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के आदेश पर जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पिछले 24 घंटे के विशेष अभियान के दौरान 23 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. मामले में एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 24 घंटे में जिलांतर्गत विशेष अभियान के दौरान 23 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. बताया कि इस दौरान विविध कांडों में आठ, शराब के कांड में आठ, आर्म्स एक्ट के कांड में तीन, लूट के कांड में एक व हत्या के प्रयास में तीन गिरफ्तारी की गई। जबकि 29 वारंट व एक कुर्की का निष्पादन किया गया. जबकि 21 हजार रुपया जुर्माना की राशि वसूल की गई. बताया कि अभियान के दौरान तीन कट्टा व सात गोली बरामद हुआ.एसपी ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में डायल 112 पर काल करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
