बारात जा रहे युवक की दुर्घटना में मौत
एमएच नगर थाना के गुरुजवा जलालपुर निवासी हरेश प्रसाद का 24 वर्षीय पुत्र टिंकू कुमार की सड़क दुर्घटना में सोमवार की रात मौत हो गयी.
प्रतिनिधि दरौंदा/हसनपुरा. एमएच नगर थाना के गुरुजवा जलालपुर निवासी हरेश प्रसाद का 24 वर्षीय पुत्र टिंकू कुमार की सड़क दुर्घटना में सोमवार की रात मौत हो गयी. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गुरुजवा जलालपुर गांव से एक बारात आसांव गया था. इस बारात में शामिल होने के लिए टिंकू खुद अपनी मोटरसाइकिल से उसरी आंदर मुख्य मार्ग होकर जा रहा था. तभी उसरी लालनचक स्थित मोड समीप अनियंत्रित होकर गिर पड़ा. जहां बुरी तरह घायल होने पर घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं आसपास के लोगों को जानकारी मिलने पर उक्त व्यक्ति के साथ हुई घटना को पुलिस को सूचना दी. वहीं पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव का पोस्टमार्टम करवाया. इधर शव को परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाकर मंगलवार को गांव लाया. जहां गांव में ही दाह संस्कार किया गया. इस घटना के बाद परिजनों में चीत्कार मच गया. मृतक तीन भाईयों में सबसे छोटा था. इस घटना के बाद गांव में शोक है. थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि घटना के बाद बाइक को जब्त कर थाना लाया गया है. वही परिजनों द्वारा अभी तक थाने में कोई आवेदन नही दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
