ससुराल आये युवक की नहर में डूबने से मौत
मैरवा थाना क्षेत्र के सेवतापुर अमरूदी टोला के पास नहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान असांव थाना क्षेत्र के सदलपुर निवासी पंचमी राजभर के 36 वर्षीय पुत्र रामाश्रय राजभर के रूप में की गई.
प्रतिनिधि, सीवान. मैरवा थाना क्षेत्र के सेवतापुर अमरूदी टोला के पास नहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान असांव थाना क्षेत्र के सदलपुर निवासी पंचमी राजभर के 36 वर्षीय पुत्र रामाश्रय राजभर के रूप में की गई. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि रामाश्रय राजभर शनिवार को सेवतापुर अपने ससुराल गया हुआ था. जहां रविवार की सुबह उसका शव नहर से बरामद किया गया.सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दी गई और मामले की जांच की जा रही है. वहीं परिजनों ने बताया कि रामाश्रय की मौत डूबने से हुई है. इधर मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुत्री से मिलने गया था रामाश्रय- पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल में आए परिजनों ने बताया कि रामाश्रय को एक पुत्री और एक पुत्र हैं. जहां पुत्री अपनी मां के घर सेवतापुर में रहकर पढ़ाई करती थी. शनिवार को रामाश्रय पुत्री से मिलने के लिए गया हुआ था, लेकिन रविवार को उसका शव बरामद किया गया. बोले थानाध्यक्ष- पानी में डूबने से युवक की मौत हुई है. मामले की जांच की जा रही है. हालांकि अब तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ हैं. राहुल कुमार, थानाध्यक्ष, मैरवा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
