केक लाने जा रहे किशोर की सड़क दुर्घटना में मौत
धनौती थाना क्षेत्र के सरसा के समीप तीन मोहानी पर अज्ञात वाहन की ठोकर से एक किशोर की मौत हो गई. मृतक की पहचान धनौती निवासी स्व. जहरुद्दीन मियां के 14 वर्षीय पुत्र शहजाद अली के रूप हुई.
प्रतिनिधि,सीवान. धनौती थाना क्षेत्र के सरसा के समीप तीन मोहानी पर अज्ञात वाहन की ठोकर से एक किशोर की मौत हो गई. मृतक की पहचान धनौती निवासी स्व. जहरुद्दीन मियां के 14 वर्षीय पुत्र शहजाद अली के रूप हुई. परिजनों ने बताया कि शिक्षक दिवस पर शहजाद केक लाने के लिए जा रहा था. मुजाहिदपुर रोड सरसा स्थित तीन मोहनी के समीप ही पहुंचा था कि अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सड़क किनारे पड़े रहा. जहां लोगों ने उसे देखा. इसके बाद इसकी सूचना परिजनों को दी और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सदर अस्पताल में मूर्छित अवस्था में उसका इलाज चलता रहा. स्थिति गंभीर होती गई. जिसके बाद चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. परिजन उसे पटना ले जा रहे थे कि परसा बाजार के समीप उसकी मौत हो गई. जिसके बाद शव को वापस लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां पुलिस ने कागजी प्रक्रिया के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. तीन भाइयों में छोटा था शहजाद परिजनों ने बताया कि शहजाद तीन भाइयों में छोटा था. जिसका बड़ा भाई परिवार का पालन पोषण के लिए मजदूरी कर घर चलाता है. वहीं शहजाद की मौत के बाद उसकी मां और उसके भाई याद में रोते रोते अचेत हो जा रहे है. गांव के ही विद्यालय में पढ़ता था शहजाद बताया जाता हैं कि शहजाद गांव के ही विद्यालय में पढ़ता था जो दसवीं का छात्र था. शिक्षक दिवस पर वह काफी उत्साहित था और केक लाने जा रहा था. जहां सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई. इधर मौत के बाद साथियों में भी गम है. बोले थानाध्यक्ष- अब तक परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. अभयनंदन कुमार, थानाध्यक्ष यातायात, सीवान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
