रायपुर में नदी में डूबा गोरेयाकोठी का किशोर

जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सिसई गांव निवासी 16 वर्षीय आशीष कुमार छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर शहर के धरहुआ स्थित खारून नदी में स्नान करने के दौरान डूब गया. इस हादसे के बाद से उसकी तलाश लगातार जारी है. लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है.

By DEEPAK MISHRA | September 6, 2025 9:20 PM

प्रतिनिधि,सीवान. जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सिसई गांव निवासी 16 वर्षीय आशीष कुमार छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर शहर के धरहुआ स्थित खारून नदी में स्नान करने के दौरान डूब गया. इस हादसे के बाद से उसकी तलाश लगातार जारी है. लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है.आशीष अपने फुआ के घर गया था. जहां से दो दिन पहले यह घटना घटी. हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार और गांव में कोहराम मच गया है.परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मिली जानकारी के अनुसार अशीष सिसई गांव निवासी संजय कुमार सिंह का इकलौता बेटा है. वह अपने फुआ के घर रायपुर गया हुआ था. वहीं पर खारून नदी में नहाने के दौरान गहराई में चला गया और पानी के तेज बहाव में डूब गया.स्थानीय लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके. घटना की सूचना तुरंत परिजनों को दी गई.इसके बाद नदी में गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की गई है.लगातार कोशिशों के बावजूद दो दिन बीत जाने पर भी उसका कुछ पता नहीं चल सका है. पिता संजय कुमार सिंह और मां सुनीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है