निकाली गयी भव्य कलशयात्रा
प्रखंड के बौड़ी गाँव में बुधवार को शतचंडी महायज्ञ के लिए भब्य कलशयात्रा निकाली गई.कलश यात्रा बौड़ी गांव स्थित यज्ञमंडप से प्रारंभ होकर सेलौर, ममउर, किशनपुरा, बलुआ, ग्यासपुर होते हुए मैरीटार स्थित पवित्र सरयू नदी के किनारे पहुंची.
प्रतिनिधि,गुठनी. प्रखंड के बौड़ी गाँव में बुधवार को शतचंडी महायज्ञ के लिए भब्य कलशयात्रा निकाली गई.कलश यात्रा बौड़ी गांव स्थित यज्ञमंडप से प्रारंभ होकर सेलौर, ममउर, किशनपुरा, बलुआ, ग्यासपुर होते हुए मैरीटार स्थित पवित्र सरयू नदी के किनारे पहुंची. कलश यात्रा में हजारों की संख्या में आए श्रद्धालु श्रद्धा के साथ पूजन में हिस्सा लिया. वहीं यज्ञ के आचार्य ने बताया की यज्ञ के लिए सबसे पहले काशी से आए विद्वानों द्वारा गंगा पूजन के पश्चात सभी श्रद्धालु कलश में जल भरकर वापस बौड़ी गांव पहुंचे. यज्ञ के आयोजको नें बताया की यह महायज्ञ 30 अप्रैल से प्रारंभ होकर 8 मई तक चलेगा. इस महायज्ञ में बृंदाबन के प्रसिद्ध निंबार्क रास मंडली का भी आयोजन किया गया है. बृंदाबन से पधारे प्रसिद्ध कथावाचक वेद प्रकाश शास्त्री जी द्वारा संध्या कथावाचन किया जाएगा. मौके पर चकरी योगाश्रम के महंत रघुनाथ दास, शिवेश्वर महादेव भारती, रीना पांडेय, सुभावाती देवी, सुहावती देवी, सुनीता देवी, रंजना यादव, कलावती देवी समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजुद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
