दुर्गापूजा को लेकर शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च

दुर्गापूजा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर रविवार की दोपहर फ्लैग मार्च निकाला गया. एसडीपीओ अजय कुमार सिंह व नगर इंस्पेक्टर राजू कुमार के नेतृत्व में जेपी चौक से फ्लैग मार्च निकाला गया जहां पूरे शहर में पदाधिकारियों व जवानों ने लोगों को शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने का अपील किया.

By DEEPAK MISHRA | September 28, 2025 9:48 PM

सीवान. दुर्गापूजा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर रविवार की दोपहर फ्लैग मार्च निकाला गया. एसडीपीओ अजय कुमार सिंह व नगर इंस्पेक्टर राजू कुमार के नेतृत्व में जेपी चौक से फ्लैग मार्च निकाला गया जहां पूरे शहर में पदाधिकारियों व जवानों ने लोगों को शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने का अपील किया. यह फ्लैग मार्च जेपी चौक से शुरू होकर अस्पताल मोड़,बबुनिया मोड़, बड़ी मस्जिद, शांति वटवृक्ष, डीएवी मोड़, स्टेशन रोड, स्टेशन, सिसवन ढाला, हरदिया मोड़, तरवारा मोड़, अस्पताल रोड, पकड़ी मोड़, गोपालगंज मोड़,कागजी मुहल्ला,पुरानी किला,आनन्द नगर मोड़ होते हुए पुनः जेपी चौक पर लौट गए. इस दौरान नगर इंस्पेक्टर राजू कुमार ने कहा कि पर्व को देखते हुए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. विधि व्यवस्था के संदर्भ में सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. माहौल बिगाड़ने वालों की खैर नहीं : सीओ सिसवन. प्रखंड में दुर्गा पूजा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रविवार को सीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष विजय रंजन ने पुलिस बल के साथ चैनपुर बाजार मे फ्लैग मार्च निकाला. यह फ्लैग मार्च चैनपुर थाना परिसर से शुरू होकर आंबेडकर चौक, अस्पताल रोड, महावीर चौक सब्जी बाजार होते हुए वापस थाना परिसर में समाप्त हुआ. फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस अधिकारियों ने जगह-जगह नागरिकों से मिलकर उन्हें शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की. उन्होंने लोगों से कहा कि त्योहार के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों के बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करें, सीओ पंकज कुमार ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि, पूजा के दौरान माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है