एसआइटी के साथ मुठभेड़ में एक अपराधी को लगी गोली

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भांटापोखर के पास शनिवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में गोली लगने से एक अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के पंडितपुरा निवासी लक्की तिवारी के रूप में हुई.

By DEEPAK MISHRA | August 16, 2025 10:21 PM

सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भांटापोखर के पास शनिवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में गोली लगने से एक अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के पंडितपुरा निवासी लक्की तिवारी के रूप में हुई. पुलिस सूत्रों के अनुसार, एसआइटी को सूचना मिली थी कि कई आपराधिक मामलों में वांछित पंडितपुरा निवासी लक्की तिवारी भांटापोखर के पास अपने साथियों के साथ किसी अपराध की योजना बना रहा हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने भांटापोखर गांव के समीप छापेमारी की. जब पुलिस ने अपराधी को घेरने की कोशिश की, तो उसने भागने का प्रयास किया और पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जवाबी कार्रवाई में एसआइटी ने गोली चलायी, जिसमें अपराधी लक्की तिवारी के दोनों पैरों में गोली लग गयी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलावस्था में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. हथियार और कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार सीवान. गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सिसई मोड़ के समीप बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक युवक को चाकू मार घायल कर दिया और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. जिसमें पुलिस ने एक अपराधी को लूट के समान के साथ गिरफ्तार की है. बताया जाता है कि सिसई मोड़ के समीप एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर इरफान नामक व्यक्ति के साथ शुक्रवार को लूट की घटना को अंजाम दी थी. जिसमें मोबाइल ,बाइक और नगद राशि लूटी गई थी. इसके बाद पीड़ित द्वारा स्थानीय थाना में कांड संख्या 276/25 दर्ज कर अनुसंधान कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार करते हुए लूटी गई बाइक मोबाइल और नगद रुपए बरामद कर ली. गिरफ्तार अपराधी थाना क्षेत्र के छितौली खुर्द निवासी सैफ खान है. वहीं पुलिस ने इसके पास से एक कट्टा, दो कारतूस भी बरामद की है. अब पुलिस इसके दो अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है