siwan news : मैरीटार गांव में एएसआइ का शव पहुंचते ही मचा कोहराम
siwan news : पटना में ड्यूटी करने के दौरान हार्ट अटैक से हुई मौत
गुठनी. थाना क्षेत्र के मैरीटार निवासी देवेंद्र प्रसाद की मौत हृदय गति रुकने से पटना में हो गयी. वे पटना जिला पुलिस बल में कार्यरत थे. वहीं, पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सुरक्षा में उनकी ड्यूटी थी, जहां उनके सीने में अचानक तेज दर्द की शिकायत उनके द्वारा की गयी. आनन फानन में उनके सहयोगियों द्वारा निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. उनके पार्थिव शरीर को पटना पुलिस लाइन लाया गया, जहां उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गयी. वहीं, सूचना मिलने के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गया. पार्थिव शरीर से लिपटकर उनके बच्चे रो रहे थे. वहीं, उनकी पत्नी वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से दिखाने की बार-बार जिद्द कर रही थीं. मौजूद लोग एएसआइ के परिजनों को संभालने में जुटे हुए थे, तो कोई अंतिम संस्कार की तैयारी में लगे थे. जैसे ही पुलिस वैन से उनका पार्थिव शरीर पहुंचा, सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
