यातायात नियमों का नहीं हो रहा पालन

महाराजगंज : हर बार की तरह इस बार भी अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडों में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. लेकिन यह औपचारिकता तक नजर आ रही है. हमेशा की तरह शहर के मुख्य सड़कों व चौराहों पर हालत बिगड़ी हुई दिखाई देती है. व्यवस्थाएं पुलिस के नियंत्रण से बाहर हो रही हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2017 8:04 AM
महाराजगंज : हर बार की तरह इस बार भी अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडों में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. लेकिन यह औपचारिकता तक नजर आ रही है. हमेशा की तरह शहर के मुख्य सड़कों व चौराहों पर हालत बिगड़ी हुई दिखाई देती है. व्यवस्थाएं पुलिस के नियंत्रण से बाहर हो रही हैं. गौरतलब है कि सड़क सुरक्षा को लेकर हर साल नये प्रयास होते हैं.
तमाम आदेश जारी होते हैं. लेकिन इन आदेशों का सख्ती से पालन नहीं होने से सब कुछ ढेर हो जाता है. सुधार को लेकर प्रशासन के प्रयासों में आम लोगों का सहयोग कम ही रहता है. मसलन अभी तक सुधार के प्रयास हुए, लेकिन मनमानियों के चलते ठोस कदम नहीं उठाये गये. यही कारण है कि अब भी सड़क सुरक्षा बदहाल है. सड़क सुरक्षा के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए प्रशासन, पुलिस और जनता का सामंजस्य बनाना आवश्यक है.