55 हजार में बिका अजमेरी बकरा तोतापरी यूपी के बकरे की सर्वाधिक मांग बकरीद करीब आते ही सजा बकरा बाजार
संवाददाता : सीवान शहर के चिक टोली मोड़ पर पहले से चहल-पहल अधिक है. यहां पिछले एक सप्ताह से बकराें का बाजार सजा हुआ है. ये बकरे भी चंद रुपयों के नहीं 50 से 55 हजार तक के हैं.... अनजान लोगों को बकरे की कीमत भले ही आश्चर्यजनक लग सकती हैं,पर यहां आनेवाले खरीदारों के […]
संवाददाता : सीवान शहर के चिक टोली मोड़ पर पहले से चहल-पहल अधिक है. यहां पिछले एक सप्ताह से बकराें का बाजार सजा हुआ है. ये बकरे भी चंद रुपयों के नहीं 50 से 55 हजार तक के हैं.
अनजान लोगों को बकरे की कीमत भले ही आश्चर्यजनक लग सकती हैं,पर यहां आनेवाले खरीदारों के लिए बकरीद पर बकरा की ऊंची कीमत होना आश्चर्य नहीं है.
अजमेरी नस्ल का तोता परी नाम का बकरा सोमवार को 55 हजार में बिका .खरीदार गोपालगंज के मो नजीमुद्दीन थे.
अल्लाह की इबादत में कुरबानी का त्योहार बकरीद करीब आते की तैयारी शुरू हो गयी है.लगातार तीन दिनों तक चलने वाली कुरबानी के रिवाज को यादगार बनाने के लिए तैयारी भी कुछ ऐसी ही दिख रही है.
शहर के चिक टोली मोड़ पर सजे बकरों के बाजार में हर दिन दर्जन भर बकरों की बिक्री हो रही है. यहां आनेवाले खरीदार जिले के अलावा गोपालगंज के भी बड़ी संख्या में हैं.
