36 891 युवा मतदाताओं की अग्रणी भूमिका
जिले में विधानसभा चुनाव में पहली बार 18 से 19 वर्ष के 36891 युवा मतदाता आने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनकी भी भूमिका प्रत्याशियों के जीत हार तय करने में महत्वपूर्ण होगी. इन मतदाताओं में अपने पसंदीदा उम्मीदवार को विधायक चुनने के लिए उत्साह देखा जा रहा है.
सीवान. जिले में विधानसभा चुनाव में पहली बार 18 से 19 वर्ष के 36891 युवा मतदाता आने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनकी भी भूमिका प्रत्याशियों के जीत हार तय करने में महत्वपूर्ण होगी. इन मतदाताओं में अपने पसंदीदा उम्मीदवार को विधायक चुनने के लिए उत्साह देखा जा रहा है. पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं की भूमिका महत्वपूर्ण होने वाली है. वही सभी दल युवा मतदाताओं को अपने पक्ष में रिझाने के लिए हर संभव प्रयास में डटे रहे. विधानसभा आम निर्वाचन में नया युवा मतदाताओं की संख्या 36 हजार 891 है. जिसमें पुरुष युवा मतदाता की संख्या 23 हजार 637 एवं महिला युवा मतदाताओं की संख्या 13 हजार 254 है. इन मतदाताओं में सीवान विधानसभा में 5 हजार 463 नया युवा मतदाता पहली बार मतदान करेंगे. जिसमें पुरुष युवा मतदाता 3 हजार 395 एवं युवा महिला 2 हजार 68 है. जीरादेई विधानसभा में 3 हजार 522 युवा मतदाता में पुरुष युवा मतदाता 2 हजार 308 एवं महिला युवा मतदाता 1 हजार 214 है. दरौली विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार 213 नया युवा मतदाता में महिला मतदाता 1 हजार 409 व पुरुष मतदाता 2 हजार 804, रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में नए युवा मतदाताओं की संख्या 4 हजार 574 है. इसमें पुरुष युवा मतदात 2 हजार 858 एवं महिला युवा मतदाता 1 हजार 716, दरौंदा विधानसभा में युवा मतदाता 4 हजार 646 है. जिसमें पुरूष युवा मतदाता 2 हजार 804 व महिला युवा मतदाता 1 हजार 842 है. ऐसे ही बउ़हिरया विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 276 नया युवा मतदाता में महिला मतदाता 1 हजार 923 व पुरुष मतदाता 3 हजार 353, गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार 772 नया युवा मतदाता में महिला मतदाता 1 हजार 557 व पुरुष मतदाता 3 हजार 215 व महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार 425 नया युवा मतदाता में महिला मतदाता 1 हजार 525 व पुरुष मतदाता 2 हजार 900 अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
