जिले के 3288 गरीब परिवारों को मिली राशि

शुक्रवार का दिन जिले के ग्रामीण इलाके के 3288 रुपये गरीब परिवारों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी से ऑनलाइन प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लाभार्थियों के खातों में सीधा राशि भेजी. योजना के तहत सीवान जिले के 3288 लाभार्थियों को कुल 13 करोड़ 15 लाख 20 हजार रुपये की राशि दी गई.

By DEEPAK MISHRA | July 18, 2025 9:44 PM

प्रतिनिधि,सीवान..शुक्रवार का दिन जिले के ग्रामीण इलाके के 3288 रुपये गरीब परिवारों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी से ऑनलाइन प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लाभार्थियों के खातों में सीधा राशि भेजी. योजना के तहत सीवान जिले के 3288 लाभार्थियों को कुल 13 करोड़ 15 लाख 20 हजार रुपये की राशि दी गई. इस बार की किस्त में 92 लाभार्थियों को पहली किस्त, 1220 को दूसरी किस्त और 1976 लोगों को तीसरी किस्त मिली है.सभी किस्तों में 40-40 हजार रुपये की राशि भेजी गई है.जिनके मकान अधूरे थे, उन्हें पूरा करने का मौका मिलेगा और जिनका अब तक घर बनना शुरू नहीं हुआ था. वे नींव डालने की तैयारी में लग गए हैं.लाभार्थियों का कहना है कि जैसे ही उनके खाते में पैसा आया तो खुशियों की लहर दौड़ गई.अब उन्हें लगता है कि अगली बारिश उनके आंगन में नहीं छत के ऊपर गिरेगी. प्रखंडवार लाभार्थियों की कुल संख्या की बात करें तो सबसे अधिक लाभार्थी बड़हरिया में 799 हैं.इसके बाद सीवान सदर में 453, भगवानपुर हाट में 232, लकड़ी नबीगंज में 237, गोरेयाकोठी में 265, हुसैनगंज में 207, बसंतपुर में 129, दरौली में 113, दरौंदा में 107, जीरादेई में 50, रघुनाथपुर में 71, महाराजगंज में 166, पचरुखी में 171, नौतन में 35, गुठनी में 81, हसनपुरा में 88, आंदर में 50 और सबसे कम लाभार्थी सिसवन में 34 हैं. वहीं, मैरवा प्रखंड में इस बार किसी भी लाभार्थी को किस्त नहीं मिली है.उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार ने लोगों से अपील की कि राशि का उपयोग केवल मकान निर्माण में ही करें. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि यह राशि सिर्फ आवास निर्माण के लिए दी गई है, इसे किसी और काम में खर्च न करें. यदि कोई बिचौलिया आपसे पैसा मांगता है या किसी प्रकार की गड़बड़ी करता है तो उसकी शिकायत तुरंत संबंधित कार्यालय में करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है