32 अनुदानित उच्च विद्यालय पास के हाइस्कूल से हुए टैग
एक अक्तूबर 2023 से 4 जून 2024 के बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा द्वारा निलंबित किये गए 32 गैर सरकारी अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों को पास के राजकीय व राजकीयकृत हाइस्कूल से टैग कर दिया गया है.
मनीष गिरि, सीवान. एक अक्तूबर 2023 से 4 जून 2024 के बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा द्वारा निलंबित किये गए 32 गैर सरकारी अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों को पास के राजकीय व राजकीयकृत हाइस्कूल से टैग कर दिया गया है. समिति से निर्देश मिलने के बाद डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने यह कार्रवाई की है. अब निलंबित विद्यालयों के छात्रों को टैग किये गए विद्यालय से ही स्वतंत्र कोटि के छात्र के तौर पर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2026 में शामिल होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन या अनुमति आवेदन भरे जायेंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक अक्तूबर 2023 से 4 जून 2024 के मध्य अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों की संबद्धता निलंबित कर दिया था. इन विद्यालयों पर मानकों को पूरा नहीं करने का आरोप था. इन स्कूलों के प्रबंधन पर जांच पदाधिकारी को सहयोग नहीं करने, विद्यालय पूर्णत: बंद रखने तथा नामांकन शून्य होने के आरोप भी सिद्ध हुए थे. वहीं ये माध्यमिक विद्यालय संबद्धता नियमावली 2011 के मानकों को पूरा नहीं कर रहे थे. साथ ही जांच में इनके वर्ग कक्ष, शिक्षक, प्रयोगशाला, कंप्यूटर कक्ष, कंप्यूटर, बिजली की व्यवस्था, प्रसाधन कक्ष तथा शिक्षक व छात्राओं के लिए कामन रूम आदि मानक के अनुरूप नहीं पाए गए थे. इस कारण इनकी संबद्धता निलंबित की गई थी. इन उच्च विद्यालयों को पास के हाइस्कूल के साथ किया गया टैग रामवृक्ष रामवदन उवि खोरीपाकड़ को जीएम उवि बड़हरिया, शहीद उमाकांत उवि नरेंद्रपुर को धज्जू सिंह उवि भरथुईगढ़, केशव बालिका उवि काेहरवलिया को बाबा बालनाथ उवि चिताखाल, केएसजीएम उवि पिपरा को गांधी स्मारक उवि लहेजी, बालिका उवि सहसरांव को उवि अंदर, सूर्यवंश उवि विशवनियां को उवि दरौली, जगदीश ब्रह्म उवि चकरी को श्याम लाल जैन उवि दरौली, उवि छाका हाता को वीएम उवि सीवान, सिसवा कला को हरे राम ब्रह्मचारी उवि गंगपुर सिसवन, मथुरा सेमिनरी उवि सरहरवा को श्रीमती लालती देवी प्रोजेक्ट बालिका उवि दरौली, महावीर गोस्वामी बालिका उवि हसनपुरा को पब्लिक उच्च विद्यालय सहुली, राजेंद्र उवि राजापुर पसिवउ़ को 2 उच्च विद्यालय हरसर धनौती के साथ टैग किया गया है. इसी प्रकार बीडीबी यादव उवि देवी पकड़ी को चंद्र बदन उवि उसरी धनवती, सुरेंद्र नारायण उवि अमवरी को जीएम उच्च विद्यालय आदमपुर, शाहीद जगदेव बालिका उवि गोविंद नगर को श्रीमती राजवंशी देवी बालिका उवि सीवान सदर, भोला लाल बहादुर बालिका उवि नवलपुर को जीएम उच्च विद्यालय बडहिरया, गोविंद सूर्यमुखी बालिका उवि को उवि राजपुर व जय प्रकाश उच्च विद्यालय विजयपुर को दुर्गा प्रसाद उच्च विद्यालय विष्णुपुरा बाजार के साथ टैग किया गया है. वहीं उच्च विद्यालय सिकंदरपुर को राहुल उवि बलिया करनपुरा, उच्च विद्यालय भीखाबांध सतजोड़ा को श्री गौरी शंकर उच्च विद्यालय उजांय, इंदिरा गांधी बालिका उच्च विद्यालय पसनौली सागर को स्वामी कर्म देव जमुना उच्च विद्यालय महाराजगंज, रामजी राम सुंदरी ऊवि रामनगर सुभही को उच्च विद्यालय चैनपुर, सिंहासनी देवी बालिका उच्च विद्यालय को मधु सुदन उवि छितौली, कन्या उवि जय प्रकाश नगर को डीएवी उवि सीवान, विन्ध्याचल बालिका उवि गोरेयाकोठी को नारायण कर्मयोगी उवि गोरेयाकोठी, रामाशिष वर्मा बालिका उच्च विद्यालय रोशन नगर भिट्ठी को तपी प्रसाद उवि भिट्ठी, बुझावन सिंह उवि दुधडा को राजेंद्र उवि पहलेजपुर, मौलवी स्माइल मेमोरियल उर्दू उवि नवीगंज को जीएम उवि बडहरिया, मां जगदम्बे विष्णु प्रसाद उवि प्रेमहाता को गंडक उवि तरवारा, उच्च विद्यालय जिगरावां को उमाशंकर प्रसाद उच्च विद्यालय महाराजगंज, जय प्रकाश ईश्वरी प्रसाद स्मारक उच्च विद्यालय पिपरा को जोगेश्वरी देवी उच्च विद्यालय अलापुर, जय प्रकाश स्मारक उच्च विद्यालय पिपरा नारायण को गांधी स्मारक विद्या मंदिर उच्च विद्यालय पचरूखी व उच्च विद्यालय सैदपुरए को जीएम उच्च विद्यालय आदमपुर के साथ टैग किया गया है. बोले अधिकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश के आलोक में एक अक्तूबर 2023 से 4 जून 2024 के मध्य निलंबित किये गये 32 माध्यमिक विद्यालयों को पास के राजकीय व राजकीयकृत हाई स्कूल से टैग कर दिया गया है. निलंबित माध्यमिक विद्यालयों के छात्र अब स्वतंत्र कोटि के छात्र के तौर पर टैग किये गए हाई स्कूल से वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में शामिल होंगे. राघवेंद्र प्रताप सिंह, डीइओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
