3.71 लाख लोगों को मिल रहा है पेंशन योजना का लाभ

स्वतंत्रता दिवस समारोह जिला में धूमधाम से संपन्न हुआ. मुख्य समारोह गांधी मैदान में हुआ, जहां पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग-सह-प्रभारी मंत्री रेणु देवी ने ध्वजारोहण किया. डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश, एसपी मनोज कुमार तिवारी के साथ बिहार पुलिस बल, बीएमपी जवान, होमगार्ड व महिला जवान के मिली-जुली परेड की सलामी ली.

By DEEPAK MISHRA | August 16, 2025 9:51 PM

प्रतिनिधि,सीवान. स्वतंत्रता दिवस समारोह जिला में धूमधाम से संपन्न हुआ. मुख्य समारोह गांधी मैदान में हुआ, जहां पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग-सह-प्रभारी मंत्री रेणु देवी ने ध्वजारोहण किया. डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश, एसपी मनोज कुमार तिवारी के साथ बिहार पुलिस बल, बीएमपी जवान, होमगार्ड व महिला जवान के मिली-जुली परेड की सलामी ली. स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि आज ही के दिन वर्ष 1947 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों के अथक प्रयास से हमारा देश स्वतंत्र हुआ. स्वतंत्रता संग्राम में जिले के अनेकानेक वीर सपूतों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया है. जीरादेई के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद, फरीदपुर के महान स्वतंत्रता सेनानी मौलाना मजहरूल हक, नरेन्द्रपुर के अमर शहीद उमाकांत सिंह ने जिले को विश्व के मानस पटल पर गौरवान्वित किया है. प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले के स्थापना काल से ही चहुमुंखी विकास हुआ है. शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, विद्युत एवं बुनियादी क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है. मंत्री ने कहा कि राजस्व विभाग द्वारा दाखिल खारिज के लिए तकरीबन 3.96 लाख आवेदनों में से लगभग 3.36 लाख आवेदनों का निष्पादन किया गया है. कुशल युवा कार्यक्रम के तहत एक लाख युवाओं ने लिया प्रशिक्षण जिलेवासियों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि सात निश्चय योजना के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजनांतर्गत लगभग 12 हजार आवेदकों को ऋण स्वीकृति पश्चात लगभग 02 अरब 87 करोड़ की राशि वितरित की जा चुकी है. मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत 65 हजार लाभुकों के बीच लगभग 91 करोड़ रूपये एवं कुशल युवा कार्यक्रम के तहत एक लाख युवक सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं. जीविका के संबंध में बताया कि ग्रामीण महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक उन्नति के लिए 27 हजार समूहों को 85 करोड़ 12 लाख की राशि परिक्रमी निधि एवं आरंभिक पूंजीकरण निधि 02 करोड़ 20 लाख उपलब्ध करायी गयी है. वही लगभग 29 हजार स्वयं सहायता समूहों को विभिन्न बैंकों से 15 सौ 52 करोड़ की ऋण राशि उपलब्ध कराया गया हैं. जीरादेई के भैंसाखाल में 520 बेड अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय 2 उच्च विद्यालय का निर्माण किया गया है. इसके अतिरिक्त 72 पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कार्य चल रहा है. तीन लाख 71 हजार लोग ले रहा हैं पेंशन का लाभ सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत जिले के 03 लाख 71 हजार पेंशनधारी लाभ उठा रहे हैं. जिन्हें पेंशन कि राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में भेजा जा रहा हैं. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनान्तर्गत 15 हजार तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनान्तर्गत लगभग 03 हजार चार सौ लाभुकों को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है. वहीं बताया कि जिला अंतर्गत सभी स्वास्थ्य संस्थानों के वाह्य कक्ष में लगभग 38 लाख 63 हजार पंजीकृत मरीजों को निःशुल्क ईलाज की गई हैं. पंचायतों में 27 हजार 5 सौ सोलर स्ट्रीट लाईट लगायी जा चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है