आंबेडकर छात्रावास में तोड़फोड़ मामले में 24 नामजद
थाना क्षेत्र के गुठनी मोड़ स्थित आंबेडकर छात्रावास में छात्रों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने 24 लोगों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. घटना एक अक्तूबर की है. मामले में छात्र प्रमुख करन कुमार के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.
प्रतिनिधि, मैरवा. थाना क्षेत्र के गुठनी मोड़ स्थित आंबेडकर छात्रावास में छात्रों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने 24 लोगों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. घटना एक अक्तूबर की है. मामले में छात्र प्रमुख करन कुमार के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं पुलिस ने बहुचक गांव के धर्मराज यादव को मारने पीटने के मामले में विनोद यादव के आवेदन पर छह छात्रों पर भी मुकदमा दर्ज किया है. हादसे में दोनों पक्ष से आधा दर्जन से अधिक युवक घायल हो गए थे. मारपीट में छात्र नीतीश का सिर फट गया है. वहीं विजय यादव और प्रिंस यादव को गंभीर चोटें आयी है. इधर सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संजीत कुमार, बीडीओ धनंजय कुमार और डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. सूचना मिलने पर कल्याण पदाधिकारी आफताब आलम पहुंचकर छात्रों से घटना की जानकारी ली. पुलिस बल के पहुंचने पर मामला शांत हो गया था. छात्रावास के लाइब्रेरी, कम्प्यूटर, प्रोजेक्टर सहित सीसीटीवी कैमरा, चार बाइक सहित छात्रावास के सभी कमरों का शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया था. मामले में पुलिस ने नामजद एक आरोपित बहुचक के विनोद यादव गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले में थाना में दिये आवेदन में छात्र प्रमुख करन कुमार ने कहा है कि बुधवार की सुबह 7:30 बजे छात्रावास में पठन पाठन के दौरान अचानक बहुचक गांव के 80 से 90 की संख्या में लोग लाठी, ठंडा, तलवार और लोहे के रॉड से हमला कर दिया. इस दौरान जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली गलौज किया. विरोध करने पर छात्रों को बेरहमी से मारपीट कर घायल करते हुए छात्रावास में तोड़ फोड़ कर सभी सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना में छात्रावास में लाखों रूपये का नुकसान हुआ है. साक्ष्य छुपाने की नीयत से सीसीटीवी कैमरा को तोड़फोफ कर दिया गया था. वहीं दूसरे तरफ बहुचक गांव के विनोद यादव ने थाना को दिये आवेदन में कहा है कि छात्रावास के छात्रों ने मेरे गांव के एक युवक को गुठनी मोड़ पर मारपीट रहे थे. इसी दौरान बचाने गये तो आधा दर्जन की संख्या में छात्रों ने मुझे और मेरे पुत्र को बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया. जहां स्थानीय लोगों की मदद से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एक पक्ष से 24 नामजद और दूसरे पक्ष से छह नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. छात्रावास में सुरक्षा को लेकर पुलिस बल के तैनाती का अनुरोध आंबेडकर छात्रावास में मारपीट और तोड़फोड़ की घटना के बाद प्रखंड कल्याण पदाधिकारी आफताब आलम ने सुरक्षा को लेकर पुलिस बल की तैनाती का अनुरोध प्रशासन से किया है. मामले में उन्होंने थाना प्रभारी को आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि मारपीट की घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. वहीं घटना के तीन लाख रूपये नुकसान की भी बात कही है. जिसमें कमरों का शीशा, लाइब्रेरी में रखे 10 कंप्यूटर, डिजिटल क्लास के लिए स्मार्ट टीवी और प्रोजेक्टर, आठ सीसीटीवी कैमरा व आरओ सहित अन्य सामान शामिल है. कैमरा चालू था लेकिन नहीं रहा था रिकार्डिंग- आंबेडकर छात्रावास में मारपीट और तोड़फोड़ मामले में पुलिस जांच में जुटी है. पुलिस ने छात्रावास में लगे सीसीटीवी कैमरा के हार्डडिस्क की जांच किया तो पता चला कि कुछ भी रिकॉडिंग नहीं हुआ है. वहीं घटना के एक दिन पूर्व कल्याण पदाधिकारी द्वारा हॉस्टल की जांच में कैमरा चालू हालत में पाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
