1249 शिक्षकों को कल मिलेगा नियुक्ति पत्र

.बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा टीआरइ-3 के तहत अनुसंशित विद्यालय अध्यापकों को शिक्षा विभाग द्वारा 14 मई को जिले के सभी प्रखंडों में नियुक्ति पत्र वितरण शिविर का आयोजन किया गया है.

By DEEPAK MISHRA | May 12, 2025 9:40 PM

प्रतिनिधि,सीवान.बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा टीआरइ-3 के तहत अनुसंशित विद्यालय अध्यापकों को शिक्षा विभाग द्वारा 14 मई को जिले के सभी प्रखंडों में नियुक्ति पत्र वितरण शिविर का आयोजन किया गया है. इस संबंध में स्थापना डीपीओ अवधेश कुमार ने कार्यालय आदेश जारी करते हुए कहा है कि तृतीय चरण के तहत अनुशंसित 1249 शिक्षकों को 15 से 31 मई तक आवंटित किये गये विद्यालयों में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. शिक्षा विभाग द्वारा निर्देश के अनुसार वैसे शिक्षक जिनका तृतीय चरण के तहत काउंसिलिंग का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है एवं जिन्हें औपबंधिक नियुक़्ति पत्र दिया जा चुका है. उन शिक्षकों को 10 मई से विद्यालय पदस्थापन पत्र एवं योगदान प्रपत्र प्रारूप साफ्टवेयर के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है. बीपीएससी तृतीय चरण के तहत वैसे शिक्षक, जिनका पहले से औपबंधिक नियुक्ति पत्र नहीं मिला है. उन शिक्षकों के लिए भी औपबंधिक नियुक्ति पत्र एवं योगदान प्रपत्र विशेष रूप से प्रिंट किया जा रहा रहा है.शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार 15 मई से सभी शिक्षक अपने-अपने आवंटित विद्यालयों में योगदान कर सके.नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया है. जिनके मार्गदर्शन मार्गदर्शन में सभी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है