एसपी पूरन झा ने संभाला कार्यभार

समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में रविवार की शाम जिले के नये एसपी पूरन कुमार झा पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया. उन्होंने कार्यालय में मौजूद पदाधिकारियों से संबंधित जानकारी ली. इस दौरान जिले के पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त करने के साथ कई दिशा निर्देश दिए

By DEEPAK MISHRA | January 11, 2026 9:53 PM

प्रतिनिधि,सीवान. समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में रविवार की शाम जिले के नये एसपी पूरन कुमार झा पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया. उन्होंने कार्यालय में मौजूद पदाधिकारियों से संबंधित जानकारी ली. इस दौरान जिले के पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त करने के साथ कई दिशा निर्देश दिए. योगदान करते ही उन्होंने अपराध नियंत्रण और सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की है और जिले में विधि व्यवस्था को पूरी तरह से चुस्त दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है. जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों संग बैठक के दौरान एसपी ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली. सभी थानाध्यक्षों और पुलिस पदाधिकारियों को हर हाल में अपराध पर लगाम लगाने व शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया. आग में 60 हजार की संपत्ति का नुकसान दरौंदा. थाना क्षेत्र के बगौरा में शनिवार की रात शार्ट सर्किट से आग लग गई. बथान में रह रही गाय आग से झुलस गयी.आग से कपड़ा, फर्नीचर एवं कृषि यंत्र समेत करीब साठ हजार रुपए की संपत्ति नुकसान हुआ है. बगौरा गांव निवासी धनजी कुशवाहा के बथान में शनिवार की रात 10.30 बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई. जिसमें रखे कपडे, फनीर्चर, कृषि यंत्र एवं गाय झुलस गई है. ग्रामीणों की काफी सक्रियता से आग पर काबू पाई गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ वेद प्रकाश नारायण ने कहा है आवेदन मिलने के बाद जांच कर उचित मुआवजा मिलेगा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है