एफआरके पहुंचते ही तेज हुई चावल आपूर्ति की तैयारी
लंबे इंतजार के बाद जिले में चावल आपूर्ति को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है. जिले में 25 क्विंटल फोर्टीफाइड राइस कर्नेल पहुंचे के बाद अरवा राइस मिल में धान की कुटाई शुरू कर दी गई. एफआरके की कमी के कारण पिछले करीब ढाई महीने से कुटाई और चावल आपूर्ति की प्रक्रिया प्रभावित थी.
संवाददाता, सीवान. लंबे इंतजार के बाद जिले में चावल आपूर्ति को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है. जिले में 25 क्विंटल फोर्टीफाइड राइस कर्नेल पहुंचे के बाद अरवा राइस मिल में धान की कुटाई शुरू कर दी गई. एफआरके की कमी के कारण पिछले करीब ढाई महीने से कुटाई और चावल आपूर्ति की प्रक्रिया प्रभावित थी. सोमवार से बिस्कोमान गोदाम पर बिहार राज्य खाद्य निगम के द्वारा फोर्टिफाइड चावल लेने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के तहत जिले में धान की खरीद लगातार चल रही थी. किसान धान लेकर पैक्स तक पहुंच रहे थे, लेकिन कुटाई नहीं होने के कारण आगे की प्रक्रिया अटक गई थी.इसका सीधा असर पैक्स, राइस मिलों और किसानों पर पड़ रहा था. इस पूरे मामले को प्रभात खबर में प्रमुखता से 26 दिसंबर 2025 को एफआरके अभाव में नहीं हो रही खरीदी गयी 17.58 हजार एमटी टन धान की मीलिंग शीर्षक से खबर को प्रकाशित किया गया था. जिसके बाद जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया.प्रशासनिक पहल का ही नतीजा है कि अब एफआरके जिले में पहुंच सका और कुटाई का काम शुरू हो पाया. जिला सहकारिता विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब तक जिले में 6510 किसानों से कुल 38,227.576 टन धान की खरीद की जा चुकी है. इसके लिए जिले की 248 पैक्स का चयन किया गया है धान खरीद की रफ्तार तो ठीक रही, लेकिन कुटाई शुरू नहीं होने से गोदामों में धान जमा होता जा रहा था. इससे पैक्स पर दबाव बढ़ रहा था और किसानों को भी भुगतान व आगे की प्रक्रिया को लेकर चिंता बनी हुई थी.अब अरवा राइस मिल में धान कुटाई शुरू होने से इस समस्या से धीरे-धीरे निजात मिलने की उम्मीद है. कुटाई के बाद तैयार होने वाला चावल सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.चूंकि अब फोर्टीफाइड चावल की आपूर्ति अनिवार्य है, इसलिए एफआरके की उपलब्धता बेहद जरूरी थी. सीएमआर प्राप्ति केंद्र शुरू होने के बाद मिलों से चावल लेने, उसकी गुणवत्ता जांच करने और भंडारण की प्रक्रिया और आसान व व्यवस्थित हो जाएगी. चावल लेने के लिए गोदाम भी चिह्नित कर लिए गए हैं. सभी गोदाम के लिए सहायक प्रबंधक खरीद और क्वालिटी कंट्रोलर की भी तैनाती कर दी गई है.डीएम ने संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि आगे एफआरके की आपूर्ति में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए. समय पर एफआरके उपलब्ध कराया जाए ताकि कुटाई और चावल आपूर्ति लगातार चलती रहे. साथ ही पैक्स और राइस मिल संचालकों के साथ बेहतर तालमेल बनाकर काम करने पर भी जोर दिया गया है. बिहार राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक आसिफ इकबाल ने बताया कि सोमवार से क्रय केंद्र जिले में शुरू हो जायेगा. अरवा चावल के लिए एफआरके पहुंच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
