अलग -अलग जगहों से शराब के साथ दो गिरफ्तार
उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के रामपुर वार्ड नंबर 11 स्थित एक मकान व जामो बाजार थाना क्षेत्र के डुमरी पूरब टोला स्थित एक घर से शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया.
प्रतिनिधि,सीवान- भरवानपुर .उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के रामपुर वार्ड नंबर 11 स्थित एक मकान व जामो बाजार थाना क्षेत्र के डुमरी पूरब टोला स्थित एक घर से शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. उत्पाद अधीक्षक शशांक वर्मा ने बताया कि टीम द्वारा शनिवार की शाम पहली छापेमारी भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के रामपुर वार्ड नंबर 11 स्थित एक घर में की गई जहां सअनि पिंटू कुमार ने पुलिस बल के साथ घर के आंगन से 31.530 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर उसी मुहल्ले का केशव कुमार गुप्ता है. अधीक्षक ने बताया कि तस्कर से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. वहीं उनकी निशानदेही पर छापेमारी हो रही है. बताया कि दूसरी छापेमारी शनिवार को जामो बाजार थाना क्षेत्र के डूमरी पूरब टोला स्थित एक घर में की गई थी. जहां उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कमलेश पंडित ने अपनी टीम के साथ घर के छत से 45.180 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया गया. इस दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार उक्त मोहल्ला निवासी अशोक दुबे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
