लोक अदालत में 1189 मामलों का निष्पादन

सीवान.शनिवार को सिविल कोर्ट में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1189 मामले निष्पादित किये गये. इसमें बैंक से जुड़े सर्वाधिक मामले हैं जो 500 से अधिक थे. जबकि फौजदारी से जुड़े 400 से अधिक मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया.

By DEEPAK MISHRA | September 13, 2025 9:20 PM

प्रतिनिधि, सीवान.शनिवार को सिविल कोर्ट में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1189 मामले निष्पादित किये गये. इसमें बैंक से जुड़े सर्वाधिक मामले हैं जो 500 से अधिक थे. जबकि फौजदारी से जुड़े 400 से अधिक मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया. इसके पूर्व जी- फाइव बिल्डिंग में कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यकारी अपर जिला न्यायाधीश विजय कृष्ण सिंह की अध्यक्षता में हुई. अपर जिला न्यायाधीश विजय कृष्ण सिंह, डीएम डॉ आदित्य प्रकाश व एसपी मनोज कुमार तिवारी ने दीप प्रायोजित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. अपने अध्यक्षीय संबोधन में अपर जिला न्यायाधीश विजय कृष्ण सिंह ने कहा कि यह ऐसा अवसर है जहां न्यायिक अधिकारियों के सहयोग एवं आदेश से उलझे हुए मामले भी पल भर में सुलझा दिए जाते हैं. इसके लिए सार्थक पहल की जरूरी है एवं दोनों पक्षों को इस बात को समझना होगा की लड़ाई से कुछ भी हासिल नहीं होने वाली है. सुलह समझौता के आधार पर मामलों का निष्पादन करना ही बेहतर है. इस अवसर पर अन्य न्यायिक पदाधिकारी के अलावे विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील कुमार सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किया. 14 बेंचों में हुआ मामलों का निबटारा 14 न्यायिक बेंच में मामलों का निष्पादन किया गया. प्रत्येक न्यायिक बेंच में पैनल अधिवक्ता मौजूद थे. न्यायिक बैंचों में अपर जिला न्यायाधीश प्रथम विजय कृष्ण सिंह, उमाशंकर, राकेश कुमार पांडे, मुख्य नायक दंडाधिकारी संजीव कुमार पांडे, अपर मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी बबिता सिंह, मनोज कुमार, अभिषेक कुमार, नेहा कुमारी, सौम्या कुमारी, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी कमलेश कुमार सिंह, यजुवेंद्र कुमार, विकास कुमार आदि की उपस्थिति थी. पैनल अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, कमल किशोर सिंह, वीर प्रताप सिंह, उत्तम कुमार सिंह, गणेश राम, हाकिम गिरी, आशीष, विजयादित्य, संगीता सिंह, सुमिता कुमारी आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर कई स्वयंसेवी संस्थाएं उपस्थित होकर पक्षकारों को अपना सहयोग दे रहे थी. बैंक से जुड़े मामले में अधिकाधिक मामले पक्षकारों ने नकद एवं किस्त के भुगतान के शर्त पर निष्पादन कराया. कार्यक्रम के समापन अवसर को संबोधित करते हुए जिला न्यायाधीश ने इस कार्य में लगे सभी न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों ,अधिवक्ताओ,स्वयंसेवी संस्थाओं को साधुवाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है