ट्रैफिक को दुरुस्त करने के लिए 10 दिनों का समय
जिले के शहरी क्षेत्र में साफ सफाई व जाम से प्रतिदिन दो चार हो रहे आमजन की समस्या को डीएम विवेक कुमार मैत्रेय ने काफी गंभीरता से लिया है. शुक्रवार की रात डीएम ने नगर परिषद के कई क्षेत्रों का पैदल भ्रमण कर साफ सफाई, जलजमाव, नाले की स्थिति, लगने वाले जाम व सड़क की बदहाल की स्थिति से खुद को अवगत हुए. इस दौरान संबंधित अफसरों को दस दिनों में समस्या का निदान करने का अल्टीमेटम दिया.
प्रतिनिधि, सीवान. जिले के शहरी क्षेत्र में साफ सफाई व जाम से प्रतिदिन दो चार हो रहे आमजन की समस्या को डीएम विवेक कुमार मैत्रेय ने काफी गंभीरता से लिया है. शुक्रवार की रात डीएम ने नगर परिषद के कई क्षेत्रों का पैदल भ्रमण कर साफ सफाई, जलजमाव, नाले की स्थिति, लगने वाले जाम व सड़क की बदहाल की स्थिति से खुद को अवगत हुए. इस दौरान संबंधित अफसरों को दस दिनों में समस्या का निदान करने का अल्टीमेटम दिया. शहरी क्षेत्र के आधुनिकीरण एवं विकासात्मक दृष्टिकोण से कार्य योजना बनाने का निर्देश भी उसी वक्त पदाधिकारियों को दिया. जानकारी के अनुसार डीएम विवेक कुमार मैत्रेय देर रात दारोगा प्रसाद राय डिग्री कॉलेज से पैदल सीवान कचहरी ढाला तक भ्रमण किया. इसके बाद वे गाड़ी से बबुनिया मोड़ पहुंचे, चमड़ा मंडी का भ्रमण करते हुए सराय ओपी होते बाइपास अपने आवास के लिए निकल गए. बताया जाता है कि अपने इस भ्रमण के दौरान डीएम ने नगर परिषद क्षेत्र में साफ सफाई, जला जमाव व जाम की समस्या को सुक्ष्मता से जानने का प्रयास किया. बबुनिया मोड़ पर लगने वाले अत्यधिक जाम के बारे में ट्रॉफिक डीएसपी से सवाल जवाब किया. उसके बाद चमड़ा मंडी में बराबर लगने वाले जल जमाव व सड़क की बदहाल स्थिति पर काफी नाराजगी व्यक्त किया. मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में साफ सफाई व जाम की समस्या से निपटने के लिए 10 दिन का अल्टीमेटम दिया है. सूत्रों के अनुसार डीएम ने स्पष्ट शब्दों में नपं सीवान के इओ को निर्देशित करते हुए कहा कि मैं शहर में साफ सफाई को लेकर कोई शिकायत नहीं सुनना चाहता हूं. समय से कूड़ा कैसे उठेगा यह आपकी जिम्मेदारी है. मौके पर सीवान सदर के एसडीएम आशुतोष गुप्ता, एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, नपं सीवान के इओ विपिन कुमार, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, ट्राफिक डीएसपी व डीएम के ओएसडी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
