1.59 लाख भेड़ व बकरियों का टीकाकरण शुरू
जिले में भेड़ बकरियों को निमोनिया, डायरिया व बुखार जैसी बीमारियों से बचाने के लिये पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत पीपीआर टीकाकरण अभियान की शुरुआत मंगलवार को की गयी
प्रतिनिधि, सीवान. जिले में भेड़ बकरियों को निमोनिया, डायरिया व बुखार जैसी बीमारियों से बचाने के लिये पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत पीपीआर टीकाकरण अभियान की शुरुआत मंगलवार को की गयी. जिला पशुपालन पदाधिकारी की उपस्थिति में वार्ड संख्या 14 के पार्षद आलोक कुमार सिंह ने पशु शल्य चिकित्सालय परिसर से टीकाकरण का शुभारंभ किया गया. टीकाकरण अभियान 20 मार्च तक चलाया जायेगा. टीकाकरण के लिये जिले में तकरीबन एक लाख 59 हजार 400 भेड़ बकरियों को निःशुल्क टीका लगाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. कर्मी हर गांव में घर-घर पहुंच कर टीका लगाने का कार्य कर रहे हैं. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अहसानुल होदा ने बताया कि 20 मार्च तक सभी प्रखंडों में निःशुल्क पीपीआर टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं. टीकाकर्मियों द्वारा सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक घर-घर जाकर चार माह से ऊपर के (भेड़ एवं बकरी) को निःशुल्क पीपीआर टीकाकरण किया जाना है. उकार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सभी 19 प्रखंडों में भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है. आयोजन में डॉ ज्ञानेन्द्र शर्मा, डॉ रणविजय कुमार, डॉ पंकज कुमार, डॉ शशि शेखर, डॉ उत्कर्ष वर्मा एवं पशुपालक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
