पुपरी की टीम ने ड्यूज बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच जीता
फाइनल मैच में अनुपम कुमार बमबम एवं आदित्य सोनी के शानदार बल्लेबाजी की बदौलत पुपरी की टीम ने सीतामढ़ी की टीम को 119 रनों से पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया.
पुपरी. स्थानीय राजबाग युवा संस्थान के तत्वावधान में विगत 9 मार्च से आयोजित ड्यूज बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में अनुपम कुमार बमबम एवं आदित्य सोनी के शानदार बल्लेबाजी की बदौलत पुपरी की टीम ने सीतामढ़ी की टीम को 119 रनों से पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया. इससे पूर्व पुपरी टीम के कप्तान मो नेहाल मंसूरी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 20 ओवर के मैच में पांच विकेट खो कर कुल 204 रन बनाये. जिसमें 3 चौके व 9 छक्के की बदौलत आदित्य सोनी द्वारा बनाये गये 78 रन एवं 7 चौके व 7 छक्के की बदौलत अनुपम कुमार बमबम द्वारा बनाए गये नाबाद 80 रन प्रमुख शामिल हैं. बाद में सीतामढ़ी की टीम ने मात्र 15 ओवर में ही अपने सभी विकेट गवां दिये और बमुश्किल 85 रन ही बना सका. पुपरी टीम के सुनील कुमार बुबना के घातक गेंदबाजी के आगे सीतामढ़ी टीम के खिलाड़ियों की एक न चली और वे धराशायी होते चले गये. बुबना ने कुल पांच विकेट लिए और दो मैडेन ओवर भी फेंके. बाद में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में जन सुराज के जिला अभियान समिति के संयोजक नीतीश कुमार पिंटू, सेवानिवृत्त प्रो रामयत्न मिश्र एवं राजबाग युवा संस्थान के संस्थापक अतुल कुमार ने उप विजेता सीतामढ़ी टीम के कप्तान जमील अख्तर गुड्डू एवं विजेता पुपरी टीम के कप्तान मो नेहाल मंसूरी को ट्रॉफी एवं क्रमशः सात हजार व पंद्रह हजार का चेक प्रदान कर पुरस्कृत किया. मैन ऑफ द मैच सुनील कुमार बुबना, मैन ऑफ द सीरीज अनुपम कुमार बमबम, बेस्ट बैट्समैन ऑफ द सीरीज आदित्य सोनी एवं बेस्ट बॉलर ऑफ द सीरीज सुनील कुमार बुबना को घोषित किया और इन्हें अतिथियों ने मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन टूर्नामेंट के प्रमुख आयोजक अनुराग आनंद शानू ने किया. एम्पायर की भूमिका रवि वर्मा रॉकी व गौरव झा ने निभाई. वहीं कमेंटेटर के रूप में सुशील कुमार व अमरदीप कुमार व स्कोरर की भूमिका प्रणय भारद्वाज व आदित्य कुमार ने निभाई. इन्हें भी मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह में बिहार पैरामेडिकल संघ, सीतामढ़ी के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र प्रसाद, रामाधार चौधरी, नवीन नयन, मनीष झा, मो आफताब, मो मुर्तुजा व रोहित कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
