sitamarhi news : बाजपट्टी व बथनाहा चिकित्सा पदाधिकारी के एक दिन के वेतन पर रोक

अनुपस्थित रहने को लेकर बाजपट्टी व बथनाहा के चिकित्सा पदाधिकारी की एक दिन का वेतन पर रोक लगाते हुए 24 घंटे के अंदर में स्पष्टीकरण की मांग की है.

By VINAY PANDEY | April 25, 2025 9:50 PM

सीतामढ़ी. जिला पदाधिकारी सह जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष रिची पांडेय के द्वारा शुक्रवार को कर्तव्य से अनुपस्थित रहने को लेकर बाजपट्टी व बथनाहा के चिकित्सा पदाधिकारी की एक दिन का वेतन पर रोक लगाते हुए 24 घंटे के अंदर में स्पष्टीकरण की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि 24 अप्रैल 25 को निरीक्षण के क्रम में अद्योहस्ताक्षरी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बथनाहा एवं बाजपट्टी का निरिक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में स्वास्थ्य संस्थान में कार्यरत चिकित्सकों के रोस्टर डयूटी के अवलोकन में पाया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बथनाहा में डा रवीन्द्र कुमार साह एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बाजपट्टी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं डा परवेज अली, चिकित्सा पदाधिकारी निर्धारित रोस्टर के अनुरूप अपने कर्तव्य पर उपस्थित नहीं थे. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाजपट्टी, डा परवेज अली, चिकित्सा पदाधिकारी बाजपट्टी, डा रवीन्द्र कुमार साह, चिकित्सा पदाधिकारी, बथनाहा पत्र निर्गत करने कि तिथि के 24 घंटे के अन्दर अपना स्पष्टीकरण समर्पित करें कि किस परिस्थिति में आपके द्वारा निर्धारित रोस्टर का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. स्पष्टीकरण स्वीकार होने तक आप तीनों के एक दिन के वेतन को अवरूद्ध किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है