सर्वर डाउन रहने से पेंशनधारी परेशान, जीवन प्रमाणीकरण बाधित
ई-लाभार्थी का सर्वर डाउन रहने के चलते पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण नहीं हो पा रहा है. नतीजतन नगर पंचायत समेत प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों साइबर कैफे में सुबह से रात के 12 बजे तक पेंशनधारियों की भीड़ लगी रहती है.
सुरसंड. ई-लाभार्थी का सर्वर डाउन रहने के चलते पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण नहीं हो पा रहा है. नतीजतन नगर पंचायत समेत प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों साइबर कैफे में सुबह से रात के 12 बजे तक पेंशनधारियों की भीड़ लगी रहती है. इस कड़ाके की ठंढ में पेंशनधारी पेंशन बंद हो जाने की भय से साइबर कैफे में भूखे-प्यासे बैठने को मजबूर हैं. शिकायत के लिए सरकार द्वारा जारी किया गया टॉल फ्री नंबर 18003456262 हमेशा व्यस्त बताता है. कार्यालयकर्मी का कहना है कि पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण कराने के लिए फरवरी 2026 तक का समय निर्धारित किया गया है. पर, पेंशनभोगी बेवजह परेशान हो रहे हैं. वहीं साइबर कैफे संचालकों ने बताया कि सोशल मीडिया पर 31 दिसंबर 2025 तक ही जीवन प्रमाणीकरण करा लेने की भ्रामक खबर के बाद से पेंशनधारियों की बेचैनी बढ़ गयी है. प्रखंड कार्यालय में पेंशन विभाग में कार्यरत कार्यपालक सहायक नीरज कुमार मिश्र ने बताया कि नगर पंचायत समेत प्रखंड क्षेत्र में वृद्धजन पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विधवा पेंशन व दिव्यांग पेंशनभोगियों की कुल संख्या 24000 है. जिन्हें राज्य सरकार द्वारा प्रतिमाह डीबीटी के माध्यम से 1100 रुपये भेजी जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
