sitamarhi news: मुखिया से रंगदारी में टॉप 10 अपराधी गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण जिला के फेनहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत परसौनी निवासी स्व.चितरंजन सिंह के पुत्र व मुख्य अपराधकर्मी धीरेन्द्र सिंह को फुलकाहा के समिप मिडिल स्कूल से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है

By VINAY PANDEY | April 17, 2025 7:20 PM

शिवहर: एसएसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि 14 अप्रैल की रात्रि साढ़े 9 बजे श्यामपुर पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश कुमार उर्फ गोलू बाबू को अज्ञात 10 से 15 मोबाइल नंबर से कॉल कर जान से मारने की धमकी देने और 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने वाले को शिवहर पुलिस ने 48 घंटे के अंदर तकनीकी साक्ष्य एवं विभिन्न बिंदुओं पर साक्ष्य संकलन करते हुए पूर्वी चंपारण जिला के फेनहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत परसौनी निवासी स्व.चितरंजन सिंह के पुत्र व मुख्य अपराधकर्मी धीरेन्द्र सिंह को फुलकाहा के समिप मिडिल स्कूल से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.गिरफ्तार मुख्य अपराधकर्मी के पास से एक देसी कट्टा, दो कारतूस एवं एक मोबाइल बरामद हुई हैं.जिसे श्यामपुर थाना में आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.एसएसपी ने कहा कि इस घटना में संलिप्त मुख्य अपराधकर्मी धीरेंद्र सिंह शिवहर जिला के टॉप 10 अपराधकर्मी में शामिल है तथा 25 हजार रूपये का ईनामी अपराधकर्मी है.इसका पूर्व में भी कई अपराधिक इतिहास रहा है.वह वर्ष 2022 के 27 जून को रामवन गांव के पूर्व मुखिया सुबोध राय हत्याकांड में श्यामपुर भटहां थाना में दो मामला दर्ज है तथा शहर के संजय ज्वेलर्स के संचालक राजीव कुमार सोनी से रंगदारी मांगने और तरियानी थाना में आर्म्स एक्ट के तहत जेल भी जा चुका है.साथ ही इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मी की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर आसूचना एवं साक्ष्य संकलन कर छापेमारी की जा रही है. कांड के सफल उद्भेदन करने वाले टीम को 25 हजार रुपये इनाम के साथ होंगे सम्मानित

एसएसपी ने यह भी कहा कि इस कांड के सफल उद्भेदन और कांड में संलिप्त अज्ञात अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ सुशील कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष अनुसंधान दल को 25 हजार रूपये इनाम के साथ सम्मानित किया जाएगा.मौके पर श्यामपुर भटहां थानाध्यक्ष सुनील कुमार समेत कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है