आकांक्षा की हुई आत्महत्या के बाद कॉलेज परिसर में छात्रों का हंगामा

जिले के गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में शनिवार की रात छात्रा आकांक्षा कुमारी की आत्महत्या घटना के बाद देर रात तक आक्रोशित छात्रों ने पूरे कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा किया.

By VINAY PANDEY | March 23, 2025 7:43 PM

शिवहर: जिले के गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में शनिवार की रात छात्रा आकांक्षा कुमारी की आत्महत्या घटना के बाद देर रात तक आक्रोशित छात्रों ने पूरे कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा किया. साथ ही रविवार की सुबह कॉलेज परिसर में हर तरह तोड़फोड़ एवं ईंट- पत्थर का नजारा देखने को मिला. वहीं घटना के बाद डर से छात्र- छात्राओं ने रविवार को अहले सुबह कॉलेज खाली कर अपने- अपने घर पलायन कर गए. इस दौरान कॉलेज में मौजूद गार्ड एवं सफाई कर्मियों ने बताया कि सभी बच्चे अपने अपने घर चले गए हैं. पुलिस प्रशासन के निर्देश पर कॉलेज का में गेट बंद कर दिया गया है और किसी को भी अंदर आने के लिए मना किया गया है.

आकांक्षा काफी समझदार, मिलनसार और शांत स्वभाव की थी छात्रा

छतौना बिशुनपुर के स्थानीय ग्रामीणों ने इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई आकांक्षा की आत्महत्या घटना से काफी दुख व्यक्त किया है. वहीं छतौना बाजार स्थित चाय दुकानदार सुनील कुमार ने बताया कि आकांक्षा काफी समझदार छात्रा थी.वो हमें बराबर भैया का कर पुकारती थी.नाश्ता और चाय के लिए यहां पर खुद आती और अपने हाथों से चाय बना कर पी लेती थी.उसका व्यवहार काफी मिलनसार और शांत स्वभाव की छात्रा थी. न जाने क्यूं वह आत्महत्या कर ली है.जोकि वह इलेक्ट्रिकल में फाइनल ईयर की छात्रा थी. हालांकि इस यह घटना जांच का विषय है. पुलिस जल्द ही मामले को सुलझा लेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है