जीएसटी की टीम के छापेमारी के डर से घंटों रहीं शहर की दुकानें बंद

जिले में रविवार को सेल टैक्स एवं इनकम टैक्स और जीएसटी की छापेमारी की टीम ने शिवहर पहुंचकर शहर के विभिन्न दुकानों में छापेमारी शुरू कर दी गई.

By VINAY PANDEY | March 30, 2025 10:18 PM

शिवहर: जिले में रविवार को सेल टैक्स एवं इनकम टैक्स और जीएसटी की छापेमारी की टीम ने शिवहर पहुंचकर शहर के विभिन्न दुकानों में छापेमारी शुरू कर दी गई.जिसके बाद दोपहर के करीब कुछ लोगों ने छापेमारी की सूचना को आग की तरह फ़ैला दी गई है.जिसको लेकर हर तरफ व्यवसायियों में डर से अपरा- तफरी का माहौल कायम हो गया. इस छापेमारी की डर से शहर सहित ग्रामीण इलाकों की अधिकांश दुकानें लगभग दो से तीन घंटे तक बंद हो गया.जिसे लेकर पूरे शहर में सन्नाटा फैल गया. यहां तक की शहर के गली- मोहल्लों की दुकानें भी बंद हो गईं. कहते हैं एसडीएम

एसडीएम अविनाश कुणाल ने बताया कि जीएसटी की टीम शिवहर शहर में पहुंचकर कई दुकानों का सत्यापन कर रहे थे.इसी बीच किसी ने अफवाह फैला दिया कि फर्जी टीम आई हुई है.जो दुकानों में छापेमारी कर रही है.उन्होंने यह भी कहा कि छापेमारी टीम को भगाने में व्यवसायियों को हित दिख रहा था.जिसके कारण यह अफवाह फैला दी गई.क्योंकि सीतामढ़ी और शिवहर एक ही डिवीजन में पड़ता है.इसलिए सीतामढ़ी की टीम शिवहर आई हुई थी.यह जानकारी जिला प्रशासन को पहले से थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है