sitamarhi news : साइबर फ्रॉड : ठगी मामले में गिरफ्तार सातों बदमाश को रिमांड पर लेगी पुलिस

साइबर थाने की पुलिस ने लोन के नाम पर ठगी मामले में गिरफ्तार किये गये सभी सात बदमाशों से पूछताछ को लेकर रिमांड करेगी.

By VINAY PANDEY | April 19, 2025 10:46 PM

सीतामढ़ी. साइबर थाने की पुलिस ने लोन के नाम पर ठगी मामले में गिरफ्तार किये गये सभी सात बदमाशों से पूछताछ को लेकर रिमांड करेगी. इसको लेकर न्यायालय में आवेदन दिया है. न्यायालय का आदेश मिलते ही इन सभी बदमाशों को थाना लाकर ठगी के मामले में सघन पूछताछ करेगी. साइबर थानाध्यक्ष डीएसपी आलोक कुमार ने बताया कि पूछताछ को लेकर रिमांड किया जायेगा. न्यायालय में आवेदन दिया गया है. पूछताछ में इस धंधे से जुड़े अन्य व्यक्तियों के बारे में पुलिस को पुख्ता जानकारी मिल सकेगी, ताकि इसकी दिशा में और कार्रवाई किया जा सके. बकौल थानाध्यक्ष, अबतक की छानबीन व जांच में इस बात का खुलासा किया गया है कि मोबाइल नंबर 8249795906 पर कुल 21 मामला दर्ज कराया गया है. आशंका यह भी है कि अन्य कई लोगों से आरोपियों के द्वारा धोखाधड़ी की गयी हो. साथ ही सीतामढ़ी से इसकी कड़ी अन्य शहरों से किस प्रकार जुड़ी है, इसके बारे में भी खुलासा किया जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है