सीतामढ़ी में चाकू से गोद-गोद कर युवक की हत्या, शव बरामद होते ही सड़क पर उतरे लोग

बिहार के सीतामढ़ी में एक युवक की हत्या कर दी गयी है. बुधवार को युवक का शव बरामद हुआ है. घटना पुनौरा थाना क्षेत्र की है. शव को देखकर लगता है कि अपराधियों ने अनगिनत बार चाकू से गोदकर युवक को मौत के घाट उतारा है. युवक के चेहरे, सीने और पेट पर जख्म के कई निशान है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2023 5:36 PM

सीतामढ़ी. बिहार के सीतामढ़ी में एक युवक की हत्या कर दी गयी है. बुधवार को युवक का शव बरामद हुआ है. घटना पुनौरा थाना क्षेत्र की है. शव को देखकर लगता है कि अपराधियों ने अनगिनत बार चाकू से गोदकर युवक को मौत के घाट उतारा है. युवक के चेहरे, सीने और पेट पर जख्म के कई निशान है. युवक का शव बरामद होते ही स्थानीय लोग हत्या के विरोध में आक्रोशित हो गये और शव के साथ सड़क को घंटों जाम कर दिया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. हेड क्वार्टर डीएसपी रामकृष्ण ने कहा कि घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द कर ली जाएगी. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. किसी भी हाल में अपराधियों को बक्शा नहीं जाएगा.

पूरे मामले की जांच कर रही पुलिस

घटना के संबंध में बताया जाता है कि चिंटू नाम के युवक की हत्या करने के बाद अपराधियों ने उसके शव को कूड़े के ढेर में फेंक दिया था. बुधवार को जब लोगों की नजर शव पर पड़ी, तो इसकी जानकारी परिजनों और पुलिस को दी गयी. शव की बरामदगी के बाद जब लोगों ने शव में जख्म देखे तो लोगों में दहशत और गुस्सा दोनों पैदा हो गया. लोगों ने शव के साथ सड़क को जाम कर दिया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हेड क्वार्टर डीएसपी राम कृष्णा भी मौके पर पहुंचे. सड़क जाम हटाने को लेकर आक्रोशित लोगों को समझाया बुझाया गया. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है.

लोगों में गुस्सा

घटना के संबंध में स्थानीस लोगों का कहना है कि चिंटू के शरीर पर चाकू के अनगिनत निशान हैं. युवक के चेहरे से लेकर सीने और पेट में दर्जनों स्थान पर चाकू घोंपा गया है. चिंटू की निर्मम हत्या से इलाके में दहशत का माहौल कायम है. लोग अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. नाराज लोगों ने अंबेडकर चौक पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ. हेड क्वार्टर डीएसपी रामकृष्ण और नगर निगम के उप मेयर आशुतोष कुमार के आश्वासन के बाद सड़क जाम को समाप्त करवाया जा सका.

Next Article

Exit mobile version