sitamarhi news: टेम्पो में बैठाकर पैसा चोरी करने वाला गिरोह का मास्टर माइंड गिरफ्तार

नगर थाना पुलिस ने बुधवार को टेम्पो में बैठाकर पैसा चोरी करने वाले गिरोह के मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया है. साथ में टेम्पो भी जब्त कर चोरी की गई पैसे को भी बरामद कर लिया गया है.

By VINAY PANDEY | April 16, 2025 10:15 PM

शिवहर: नगर थाना पुलिस ने बुधवार को टेम्पो में बैठाकर पैसा चोरी करने वाले गिरोह के मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया है. साथ में टेम्पो भी जब्त कर चोरी की गई पैसे को भी बरामद कर लिया गया है. नगर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को शहर के जीरोमाइल चौक स्थित एसबीआई बैंक शाखा से डुमरी कटसरी निवासी श्यामनंदन झा ने 50 हजार रुपये निकालने के बाद वे बैंक से नीचे सड़क पर टेम्पो पकड़ने पहुंचे. जहां अपराधी गिरोह ने उक्त व्यक्ति को टेम्पो में बिठाकर पैसा निकाल लेने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई. वहीं सूचना प्राप्त होते ही थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह ने थाना पुलिस के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए एसबीआई बैंक शाखा के निकट लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गया. साथ ही पुलिस ने अन्य तकनीकि साक्ष्य संकलन के आधार पर छह घंटे के अंदर घटना में शामिल एक अपराधकर्मी वैशाली जिला निवासी बिरजू साहनी को मुजफ्फरपुर के अहियापुर से 17 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. घटना में प्रयुक्त टेम्पो को भी जब्त कर लिया गया है. साथ ही इस कांड में शामिल अन्य दो अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. मौके पर प्रभारी सदर डीएसपी सह ट्रेफिक डीएसपी भाई भरत कुमार, दरोगा जसीम अंसारी समेत कई मौजूद थे. 660 बोतल नेपाली शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार शिवहर: नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक चार पहिया वाहन सहित 660 बोतल नेपाली सोफिया शराब कुल-198 लीटर को जब्त कर पिपराही थाना क्षेत्र के कमरौली निवासी चंदन कुमार उर्फ चंदन पटेल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. साथ ही इस संबंध में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.जिसकी पुष्टि नगर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह ने की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है