24 लीटर सौंफी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

मद्य निषेध विभाग की टीम ने सुरसंड थाना क्षेत्र के बिररख पेट्रोल पंप के समीप वाहन चेकिंग के दौरान 24 लीटर नेपाली सौंफी शराब व बाइक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

By VINAY PANDEY | December 12, 2025 6:35 PM

पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने सुरसंड थाना क्षेत्र के बिररख पेट्रोल पंप के समीप वाहन चेकिंग के दौरान 24 लीटर नेपाली सौंफी शराब व बाइक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर बाजपट्टी थाना क्षेत्र के माधोपुर चतुरी निवासी रामचंद्र बैठा के पुत्र सिकंदर कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में दारोगा मणिकांत कुमार के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में महिला गिरफ्तार सुरसंड. स्थानीय पुलिस ने गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के विररख बखरी गांव में छापेमारी कर नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में फरार आरोपी महिला को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता ने बताया कि केस के अनुसंधानक प्रशिक्षु पुअनि सोनी कुमारी के नेतृत्व में गिरफ्तार रिंकू देवी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छह कांडों में जब्त 372 लीटर देसी शराब का विनष्टीकरण सुरसंड. भिट्ठा थाना परिसर में शुक्रवार को शराब का विनष्टीकरण किया गया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि राजस्व अधिकारी (आरओ) सह दंडाधिकारी ब्रजेश मिश्रा की मौजूदगी में छह कांडों में जब्त कुल 372 लीटर देसी शराब को विनष्ट किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है