चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार

मेहसौल थाने की पुलिस ने गुरुवार की देर शाम थाना गेट के पास वाहन चेकिंग के दौरान चोरी गयी बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया.

By VINAY PANDEY | December 12, 2025 6:33 PM

सीतामढ़ी. मेहसौल थाने की पुलिस ने गुरुवार की देर शाम थाना गेट के पास वाहन चेकिंग के दौरान चोरी गयी बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के कमलदह गांव निवासी चंदन कुमार के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष मो असदुल्लाह ने बताया कि युवक के पास से बिना निबंधन नंबर की ग्लैमर बाइक बरामद किया गया है. आवश्यक प्रक्रिया के बाद गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुनौरा में 24 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार सीतामढ़ी. पुनौरा थाने की पुलिस ने गुरुवार की देर शाम रंजीतपुर गांव में छापेमारी कर 24 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान रंजीतपुर गांव निवासी लक्ष्मी मुखिया के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष रमन राज ने इसकी पुष्टि की है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है