नेपाल के रौतहट में ट्रक व कार में भीषण टक्कर, बुर्जुग की मौत, तीन जख्मी

नेपाल के रौतहट जिले के पूर्व-पश्चिम सड़क खंड पर चंद्रपुर नगरपालिका वार्ड नंबर चार के पास शुक्रवार की सुबह स्थानीय समयानुसार करीब 7.30 बजे ट्रक व कार में भीषण टक्कर हो गयी.

By VINAY PANDEY | December 12, 2025 6:39 PM

बैरगनिया/रौतहट (नेपाल). नेपाल के रौतहट जिले के पूर्व-पश्चिम सड़क खंड पर चंद्रपुर नगरपालिका वार्ड नंबर चार के पास शुक्रवार की सुबह स्थानीय समयानुसार करीब 7.30 बजे ट्रक व कार में भीषण टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में कार में सवार एक बुर्जुग की मौत हो गयी. वहीं, तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. मृतक की पहचान नेपाल के बारा जिले के निजगढ़ नगरपालिका के सिंगौल निवासी भक्त बहादुर खत्री (69 वर्ष) के रुप में की गयी है. जख्मी कार के चालक दिनेश थपालिया एवं डोरमणि सापकोटा को इलाज के लिए गौर स्थित प्रादेशिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, ट्रक चालक नेपाल के मकवानपुर हेटौढा-7 निवासी श्याम बहादुर तिरूंग (43 वर्ष) को चंद्रपुर प्रहरी अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि ओवर टेक करने के क्रम में काठमांडू की तरफ जाने वाली एक कार (बा 3 च 6193) काठमांडू से रौतहट की तरफ आने वाली ट्रक (बा प्र 03-001 ख 1148) से टकरा गयी. इस घटनाक्रम के बाद प्रहरी कार्यालय रौतहट द्वारा आसपास के इलाकों में वाहन चालकों के बीच जागरूकता अभियान चलाकर कोहरे में सावधानी पूर्वक गाड़ी चलाने तथा ओवर टेक करने से बचने की सलाह दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है