सुप्पी में दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर, एक युवक की मौत, दूसरा जख्मी

सीतामढ़ी-बैरगनिया मुख्य पथ में जिले के सुप्पी थाना क्षेत्र के ढेंग गांव के पास शुक्रवार को तेज रफ्तार दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

By VINAY PANDEY | December 12, 2025 6:59 PM

सीतामढ़ी. सीतामढ़ी-बैरगनिया मुख्य पथ में जिले के सुप्पी थाना क्षेत्र के ढेंग गांव के पास शुक्रवार को तेज रफ्तार दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, दूसरा युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. मृत युवक की पहचान नेपाल के सर्लाही जिले के बलरा थाना क्षेत्र के अरनाहा वार्ड नंबर पांच निवासी सत्यप्रकाश सिंह के 18 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार सिंह के रुप में की गयी है. वहीं, गंभीर रुप से जख्मी बैरगनिया थाना क्षेत्र के मसहा आलम गांव निवासी 25 वर्षीय पिंटू गुप्ता को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना की सूचना मिलने पर सुप्पी थाने की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइक जब्त कर लिया है. वहीं, पंचनामा तैयार कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल में मृतक हिमांशु के परिजनों ने बताया कि वह किसी काम से सीतामढ़ी आया था और बाइक से घर लौट रहा था. इसी बीच दिन के करीब 11.30 बजे बैरगनिया के तरफ से आ रहे एक बाइक से टक्कर हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है