sitamarhi news : डुमरा में बदमाशों ने महिला के गले से सोने की चेन छीनी

डुमरा थाना क्षेत्र के कुमार चौक रोड नंबर तीन में सोमवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला से झपट्टा मारकर सोने का चेन छिनकर फरार हो गया.

By VINAY PANDEY | April 28, 2025 9:03 PM

सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के कुमार चौक रोड नंबर तीन में सोमवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला से झपट्टा मारकर सोने का चेन छिनकर फरार हो गया. सूचना पर पहुंचे डुमरा थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी रविरंजन, एसआइ अमरेंद्र कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं. इस दौरान पुलिस टीम बदमाशों की पहचान के लिए आसपास के चौक-चौराहों पर लगी सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. जानकारी के अनुसार, इन दिनों डुमरा में बाइक सवार झपट्टा मार गिरोह सक्रिय होकर छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे हैं. सोमवार की शाम कुमार चौक रोड नंबर तीन निवासी रेलवे कर्मी अभय झा की पत्नी बाजार से सब्जी खरीद कर लौट रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो बदमाश महिला का पीछा करते हुए रोड नंबर तीन में पहुंचे, जहां सुनसान सड़क देखकर महिला के गले पर झपट्टा मारकर चेन छिनकर अमघट्टा गांव की ओर भाग निकले. घटना के बाद महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग जबतक एकत्रित हुए, तबतक दोनों बदमाश भाग निकले थे. दो दिन पूर्वी डुमरा थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर शमशान घाट के समीप एक बुजुर्ग महिला से बदमाशों ने चेन छिन लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है